• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्रसंघ चुनाव में जमकर हुआ नोटा का प्रयोग

Posted on: Sat, 03, Nov 2018 10:59 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव में जमकर हुआ नोटा का प्रयोग

मऊः (सईदुज़्जफर) डीसीएसके पीजी कॉलेज छात्र संघ का चुनाव शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ स चुनाव को लेकर नगर के कई रास्ते बंद रहे। वहीं छात्र-छात्राओं ने पहली बार जमकर नोटा का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधांशु सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी आरिज़ खान को मामूली मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं महामंत्री पद पर निलेश सिंह, उपाध्यक्ष पद पर आर्यन राज वर्मा ने जीत हासिल की। पुस्तकालय मंत्री पद पर मोहम्मद काशिफ तथा कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद शाहिद निर्वाचित हुए। प्रातःकाल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए डीसीएसके पीजी कॉलेज छात्रसंघ के मतदान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधांशु सिंह कुल 695 मत प्राप्त कर विजयी हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद आरिज़ खान को 637 मतों पर ही संतोष करना पड़ा तथा बिंदु यादव को 111 मत मिला।

इस पद पर 4 छात्र-छात्राओं ने नोटा पर मुहर लगाया। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर सुधांशु सिंह मात्र 58 मतों से विजय घोषित हुए। वहीं महामंत्री पद पर निलेश सिंह 771 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी शुभम विश्वकर्मा को 481 मतों के भारी अंतर से पराजित किया, इसी पद पर मनीष पांडेय को 126 तथा शिवदास को 187 मत प्राप्त हुआ, इस पद पर 55 छात्राओं ने जमकर नोटा का प्रयोग किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर आर्यन राज वर्मा 725 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अभय कुमार यादव को 99 मतो के अंतर से पराजित किया। इस पद पर सूरज मौर्या को 54 मत तथा 32 मत नोटा पर पड़ा।

पुस्तकालय मंत्री पर मोहम्मद काशिफ 405 मत पाकर विजयी हुए तथा इसी पद पर सोनू राजभर 320 मत, अभिषेक पांडेय 168 मत, सूरज गुप्त 145 मत, लव कुश कुमार 114 मत, पवन मौर्य 64 मत, प्रद्य्युमन पांडेय 99 मत व वालियोगेश्वर राव 67 मत प्राप्त किया इस पद पर 16 छात्र-छात्राओं ने नोटा का प्रयोग किया। वहीं कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद शाहिद 199 मत पाकर विजयी हुए तथा उन्होंने मात्र 3 मतों के मामूली अंतर से आकाश पांडेय को पराजित किया। इसी पद पर अबू नासिर को 182 मत, अमित कुमार निषाद को 139 मत, ओमकार यादव को 124 मत, राजकुमार विश्वकर्मा को 106 मत, शुभम यादव 193 मत तथा 18 मत नोटा में पड़ा।

कला संकाय प्रतिनिधि पद के पद पर छात्र नेता आपस में खूब मामूली मतो मतों के अंतर से एक दूसरे को आगे पीछे करते रहे। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के रूप में मुकेश प्रजापति 125 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी शाह फैसल को 15 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं इसी पद पर विजय कुमार यादव को मात्र 17 वोट ही मिला तथा छात्र छात्राओं ने तीन मत नोटा पर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बाबू लाल ने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने पर सभी को बधाई दी वहीं सभी विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य डॉक्टर ए के मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।