• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

व्यक्तित्व के लिये शिक्षा के साथ शिष्टाचार भी ज़रूरी

Posted on: Wed, 10, Oct 2018 10:31 PM (IST)
व्यक्तित्व के लिये शिक्षा के साथ शिष्टाचार भी ज़रूरी

मऊः (सईदुज़्जफर) यूपी राबता कमेटी अलीगढ़ और सैय्यद हामिद फाउण्डेशन के तत्वावधान में आज पालिका मीटिंग हाल में एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मऊ नगर के बच्चों की शिक्षा को सरल बनाने के साथ ही शिक्षण संस्थानों में आधुनिक शिक्षा एवं संसाधन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

डा0 शकील आजमी ने अपने विचार में कहा कि 1992 में सैय्यद हामिद की मऊ आमद के बाद से यहां शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी और हमारी शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है। नगर में अनेकों छोटी बड़ी सामाजिक संस्थाओं जैसे मऊ वेल्फेयर कमेटी, स्टूडेंटस फोरम, उर्दू पढ़ाओ तहरीक, स्कालर फाउण्डेशन, पालकी शोशल ग्रुप आदि द्वारा नगरवासियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने से लोगों में अपने बच्चे को शिक्षित बनाने में काफी मदद मिली है। तालीमी कारवां के सदस्य, राबता फाउण्डेशन व पूर्व मोटीवेटर सईद अहमद ने कहा कि व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवारने के लिये शिक्षा के साथ शिष्टाचार जरूरी है। आजमगढ़ से आये हुये मौलाना ताहिर मदनी ने कहा कि हमारा पैगाम है कि शिक्षा ग्रहण कर अपने लिये, अपने देश के लिये और पूरी इन्सानियत के लिये काम करें।

पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में हायल रूकावटों को दूर करने से ही हमारे बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ सकता है और ब्रेक आउट में भी कमी आ सकती है। डा0 जय प्रकाश धूमकेतु ने कहा कि उन्नत राष्ट्रों में बच्चों की इच्छा के अनुरूप ही उनके माता पिता उनके भविष्य को संवारने का प्रबन्ध करते हैं। तालीमी कारवां का नेतृत्व कर रहे मौलाना अबरार अहमद इस्लाही ने कहा कि पाठयक्रम 3 बिन्दुओं पर आधारित होता है। इसमें पहला बिन्दु पढ़ने वाले, दूसरा पढ़ाने वाले और तीसरा संसाधन की उपलधता है।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि यहां 75 प्रतिशत मजदूर तबका है जो अपने बच्चों को मजदूर बनाने के लिये ही सोचता है। कहा कि जो व्यक्ति जिस पद पर आसीन है वह वहां अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन करे। इस अवसर पर जावेद चन्दन, ओजैर गिरहस्त, अब्दुस्सुबहान अलीग, इशरत कमाल एडवोकेट, सरफराज अहमद, अमीर हमजा आजमी, नसीम अख्तर मेम्बर, मुनव्वर अब्दुलगफूर मेम्बर, अल्तमश मेम्बर, डाक्टर ज़्याउल्लाह अंसारी, डा0 शहनवाज अहमद आदि के इलावा सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार