• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नही रूक रहा अवैध मांस का कारोबार

Posted on: Mon, 10, Dec 2018 9:36 AM (IST)
नही रूक रहा अवैध मांस का कारोबार

शाहजहांपुर ब्यूरो (उदयवीर सिंह) आरसी मिशन थाना क्षेत्र में अवैध मांस पकड़ा गया। बताया गया कि फत्तेपुर चुंगी मोहल्ले के एक घर में पशु को काटा जा रहा था। पुलिस ने मांस के साथ चार को गिरफ्तार किया है। बताते चलें शाहजहांपुर प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी पशुओं की कटान नही रुक पा रही है।

डीएम एसपी रात दिन क्षेत्र में भ्रमण करते रहते है। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की हीलाहवाली के चलते पशु क्रूरता जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर चुंगी मोहल्ले में बीती रात एक घर में पशु कटान चल रहा था। इसी बीच मोहल्ले के किसी ब्यक्ति ने नाली में खून बहने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से लगभग 1 कुंतल 20 किलों मांस बरामद किया। मौके से जसनवर का सिर पैर खाल व काटने बाले औजार बरामद किये। पुलिस ने मौके से अहमदपुरा निवासी अच्छन व तारिक व गुड्डू व शकील को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 429 व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। तथा मांस का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।

प्रवेश सिंह एसओ आरसी मिशन ने बताया कि बारात में मांस भेजने के लिए पशु काटा जा रहा था। ककरा में बंद पड़े स्लाइटर हाउस के कारण शहर में चोरी छिपे पशुओं का कटान करके मीट सप्लाई किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो कुछ दिन बड़े के मीट का कारोबार रुक गया था। लोगों की माने तो आरसी मिशन थाना क्षेत्र में पशु कटान नही रुक पा रहा है। बीती रात एक बारात में मांस सप्लाई करने के लिए घर में पड्ढे को घर में काट दिया, जिसकी खबर लोगों को लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया मौके से पुलिस ने मांस बरामद कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान