• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का उद्देश्य

Posted on: Sun, 21, Jan 2018 9:46 AM (IST)
किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का उद्देश्य

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) कृषकों की आय दुगुनी करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। यह बात सहकारिता एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पशु आहार निर्माणशाला में आयोजित गंगा गाय महिला डेयरी योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 1080 गॉय वितरित की जायेंगी। उन्होने कहा कि राज्य में पशुधन बढ़ाने के लिए गायों की खरीदारी पड़ोसी राज्यों से की जायेगी। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध कराने के लिए उधम सिंह नगर तथा देहरादून जिलों में बड़े पशु मेलों का आयोजन किया जायेगा तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि पशु पालकों को क्षेत्र विशेष की जलवायु के अनुकूल पशु उपलब्ध हों सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार को खत्म करने के लिए पर्वतीय सचिवों को प्रति लीटर 50 पैसे बोनस के रूप में दिया जा रहा है तथा पशु पालकों को 04 रूपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि देने वाला प्रथम राज्य है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ जीएम, अध्यक्ष से या सीधे तौर पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2016 तक योजना के अन्तर्गत क्रय की गयी गायों एवं उनकी अद्यतन स्थिति का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आज योजना के अन्तर्गत 13 किसानों को चैक तथा 03 किसानों को पशु उपलब्ध कराये गये। प्रेमा देवी, लीला देवी, निशा को गाय तथा 13 लाभार्थियों को चैकों का वितरण किया गया। राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, सुभाष चतुर्वेदी, तिलक राज गंभीर द्वारा भी विचार रखे गये। इस अवसर पर डिस्ट्रिक को आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड, राजेन्द्र सिंह नेगी, नथ्थूलाल गुप्ता, तेजपाल मौर्य, कांती कोली, शैलेन्द्र कोली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।