• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

Posted on: Fri, 16, Feb 2024 3:29 PM (IST)
पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर 16 फरवरी, उ.प्र.। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली मैदान का जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु विधानसभावार ले आउट तैयार कर लें। गाड़ियों के लिए भी स्थान निर्धारित कर ले, वैरीकेटिंग भी कराने हेतु निर्देश दिया गया तथा अन्य समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके पश्चात मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ई0वी0एम0 रखने, मतगणना हेतु अन्य सभी तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने मण्डी की खराब रोड के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं सचिव मण्डी समिति को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैरीकेटिंग एवं जाली लगाने हेतु निर्देश दिया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (प्रा०ख0) जितेन्द्र सिंह, अब्दुल जब्बार व अन्य संबधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।