• Subscribe Us

logo
27 मई 2024
27 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मनरेगा के तहत कराये गये विकास कार्यों में मिली खामियां, डीएम ने दिया रिकवरी का आदेश

Posted on: Tue, 12, Sep 2023 1:00 PM (IST)
मनरेगा के तहत कराये गये विकास कार्यों में मिली खामियां, डीएम ने दिया रिकवरी का आदेश

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। रामपुर कारखाना विकास खंड में स्थित ग्राम पंचायत हीरानदापुर में मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए 6 कार्यों पर 5,94,000 की अनियमितता पाए जाने पर चार साल बाद उसकी वसूली हेतु जिलाधिकारी देवरिया ने आदेश जारी किया हैं। 5 सितंबर 2023 को पारित आदेश में कहा है कि हीरानदापुर गांव के प्रधान श्रीनिवास तथा तकनीकी सहायक कैलाश सिंह से उक्त धनराशि की आधी आधी रकम वसूल की जावे।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करणपुर पचपेड़ा विकासखंड रामपुर कारखाना के रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता अलकेंद्र राव ने बीते 18 दिसंबर 2019 को भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था कि फर्जी पत्रावली बनाकर बिना सचिव की जानकारी के ही हस्ताक्षर बना कर मनरेगा के तहत उक्त धनराशि का भुगतान करा लिया गया है। जिस पर जांच कर कार्रवाई की मांग उनके द्वारा की गई थी। बताया जाता है कि इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रेषित किया गया। रिपोर्ट में आरोपो की पुष्टि होने पर वसूली की उक्त कार्रवाई की गई है।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने जारी अपने आदेश में कहा है कि संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं तकनीकी सहायक से अनियमित भुगतान की गई धनराशि की वसूली कर उत्तर प्रदेश रोजगार गारंटी योजना के खाता संख्या 30125947162 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जवाहर भवन लखनऊ में जमा करते हुए जाम की रसीद कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में विकासखंड रामपुर कारखाना के खंड विकास अधिकारी पन्ने लाल यादव ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा वसूली संबंधी आदेश प्राप्त हो गया है तथा इसकी जानकारी संबंधित आरोपियों को दे दी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस का दावा, 300 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन ्र विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम से किया बालू खनन रोकने की मांग Deoria: देवरिया में बोले प्रधानमंत्री, बुढ़वा मंगल को खुलेगा देश की किस्मत का पिटारा