• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्कूल की छत से गिरी 10 वीं की छात्रा अनन्या, मौत, परिजनों ने मांगा इंसाफ

Posted on: Sat, 27, May 2023 10:19 AM (IST)
स्कूल की छत से गिरी 10 वीं की छात्रा अनन्या, मौत, परिजनों ने मांगा इंसाफ

मीडिया दस्तक, अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) सनबीम स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर 10वीं की छात्रा की मौत हो गई। एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें छात्रा स्कूल की छत से गिरते हुए नजर आ रही है। हैरानी इस बात की है कि छात्रा जमीन पर पड़ी करीब 9 मिनट तक तड़पती रही, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। पिता संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को स्कूल में छुट्‌टी थी। सुबह 8ः30 बजे स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया ने बेटी अनन्या को फोन करके बुलाया।

इसके बाद स्कूल से 9ः30 बजे फोन आता है कि अनन्या झूले से गिर गई है। उसे चोट लग गई। स्कूल के लोग अनन्या को नारायण हॉस्पिटल ले गए। पिता का कहना है कि जब वह हॉस्पिटल पहुंचे, तो देखा कि बेटी के पूरे शरीर में चोट के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल बंद था। ऐसे में बड़ा सवाल है कि छात्रा को स्कूल क्यों बुलाया गया?

वह छत तक क्यों गई? वहां से कैसे गिरी? थाना कैंट क्षेत्र सनबीम स्कूल है। संदीप श्रीवास्तव ऊसरू रायबरेली रोड चौराहा के पास रहते हैं। अनन्या श्रीवास्तव उनकी बेटी है। शुक्रवार को संदीप काम से बाहर गए थे। जबकि उनकी पत्नी मायके गई थी। बेटी अनन्या घर पर ही थी। संदीप के पड़ोसी राजीव पांडेय ने बताया, ’’अनन्या के पिता के मोबाइल पर स्कूल से फोन आया। उन्होंने बताया कि अनन्या झूले से गिर गई है। उसे चोट लगी है।’’राजीव ने बताया, ’’पिता के फोन करने पर मेरे साथ मोहल्ले के कुछ लोग हॉस्पिटल पहुंचे। बच्ची की हालत खराब थी।

छत से गिरने की वजह से छात्रा का पैर टूट गया था। उसके सिर पर भी चोट लगी थी। वह होश में नहीं थी। स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि अनन्या को पहले नारायन अस्पताल ले गए। फिर, चिरंजीवी हॉस्पिटल ले गए। इसके बाद राजराजेश्वरी अस्पताल में भर्ती कराया। शाम करीब 5 बजे इलाज के दौरान अनन्या ने दम तोड़ दिया।’’स्कूल वाले कह रहे हैं कि बच्ची झूले के पास पड़ी मिली थी। झूले के पास कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है। बच्ची का मोबाइल भी नहीं मिल रहा है। बाबा मनोज श्रीवास्तव ने कहा, “झूले से गिरने पर इतनी चोट लग ही नहीं सकती।

उसके पूरे चेहरे पर गहरी चोट लगी है। कूल्हे पर भी गंभीर चोट है। मैनेजमेंट कह रहा कि झूले से गिरी। जबकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि वह छत से फेंकी गई है।“ मनोज ने कहा, “घटना के बाद स्कूल प्रशासन मामले पर लीपापोती कर रहा है। स्कूल मैनेजमेंट उन्हें मैनेज करने के लिए शुरू से जुटे हैं। हमारी बिटिया की हत्या हुई है। उसके साथ कुछ गलत हुआ है। एसपी सिटी मधुसूदन सिंह ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही। घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसओ कैंट का कहना है, ’’सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।