• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

तीन किलो कूड़ा, भरपेट भोजन

Posted on: Thu, 23, Jan 2020 8:30 AM (IST)
तीन किलो कूड़ा, भरपेट भोजन

उत्तराखण्ड ब्यूरोः (कुंदन शर्मा) काशीपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन में अपने को 294 नंबर रैंक से शुरू के तीन स्थानों पर लाने के लिए कमर कस ली है, जिसके तहत नगर निगम नए-नए तरीके अपना रहा है। इसी के तहत शहर भर से कूड़ा और गंदगी पूरी तरह से खत्म हो जाए इसके लिए जहां नगर निगम के कूड़ा निस्तारण टीम सुबह से लेकर शाम तक काम करती है।

वहीं आम जनमानस में सड़क पर गंदगी न फैलाने के लिए जन जागरूकता को देखते हुए नगर निगम काशीपुर ने एक अनूठी पहल शुरू की है। कहा जा रहा है 3 किलो कूड़ा नगर निगम में लाने वाले किसी भी व्यक्ति को बदले में भरपेट भोजन का कूपन दिया जाएगा। योजना की जानकारी देते हुए नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने एक अच्छी पहल शुरू करते हुए कूड़ा के बदले भोजन मुहैया कराने की योजना। इस योजना से भूखे को भोजन मिलने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को भी बल मिलेगा।

काशीपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र में यह योजना बनाई है कि दो जून की रोटी के लिए मोहताज लोग चाहें तो अपने आसपास फैले अजैविक कूड़े का ढेर एकत्र कर निगम में जमा कराएं। बदले में उन्हें कूपन मिलेगा, जिसे दिखाकर वह भरपेट भोजन कर सकेंगे। काशीपुर के लोग तीन किलो कूड़ा जमा कर भरपेट भोजन कर सकेंगे। इससे जहां शहर स्वच्छ होगा, कूड़े का निस्तारण होगा, और जरूरतमंदों को भोजन भी मिल सकेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री