• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

सिलीगुड़ी में 72 घण्टे का जनता कर्फ्यू

Posted on: Sun, 22, Mar 2020 12:14 AM (IST)
सिलीगुड़ी में 72 घण्टे का जनता कर्फ्यू

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल (पवन शुक्ल) वैश्विक महामारी को खाक में मिलाने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को “जनता कर्फ्यू“ को सफल बनाने और संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करने के लिये व्यवसायी एकजुट हुये। बाजार को लाँक कर “कोरोना“ को “खाक“ करने की तैयारियों के मद्देनजर सिलीगुड़ी हार्डवेयर मर्चेन्ट एसोसिएशन भवन सिलीगुड़ी के विभिन्न व्यवसायी संगठनों ने बैठक कर 72 घंटे का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हलांकि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन सिर्फ रविवार को ही जनता कर्फ्यू का पालन करेगा। खुला रहेगा खालपाड़ा, सिलीगुड़ी मर्चेन्ट एसोसिएशन के सचिव गौरीशंकर शंकर सिलीगुड़ी व्यवसायी संगठनों की बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि सिलीगुड़ी विभिन्न संगठनों का 72 घंटे का जनता कर्फ्यू करने का फैसला कोरोना से बचाने के सराहनीय कदम है और मैं दिल स्वागत करता हूं।

थोक मंडी खालपाड़ा पर चर्चा करते हुए कहा कि यह आवश्यक वस्तु अधिनियम के गल्ला और किराने में आता है। इसलिए इसे बंद करना ठीक नहीं है और बंद करने से पहाड़ और समतल दोनों जगह समस्या खड़ी हो जाएगी। श्री गोयल ने कहा सोमवार से नियमित खालपाड़ा गल्ला मंडी खुलेगा। हलांकि बाजार में भीड़ कम करने के लिए उपायों पर विचार किया जा रहा है। वहीं हार्ड वेयर मर्चेन्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष संदीप सिंहल ने बताया कि शनिवार की शाम को हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें एनबीएमडीए के अध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, सचिव खोखन भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी टी ट्रेडर एसोसिएशन के त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, मार्बल्स एण्ड टाईल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू मूंदड़ा, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अध्यक्ष, बिजय गुप्ता, अध्यक्ष बिरेन्द्र अग्रवाल और सिलीगुड़ी मर्चेन्ट एसोसिएशन के गौरीशंकर गोयल मौजूद थे।

श्री सिंहल ने बताया सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन को छोड़कर बाकि सभी संगठनों ने जनता कर्फ्यू का 72 घंटे यानी मंगलवार तक बंद रखने का फैसला लिया है। उन्होंने सभी लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाली सरकारी, गैर सरकारी बसों के आवागमन पर 31 मार्च तक रोक लगा दिया है। इसके साथ साथ विभिन्न भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में भी 31 मार्च तक पाबंदी लगाया है जिससे दूसरे राज्यों और देशों से कोरोना संक्रमित पेस्ट बंगाल में न आने पायें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।