• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

एसएफआई की बैठक हुई

Posted on: Mon, 27, Nov 2017 8:28 AM (IST)
एसएफआई की बैठक हुई

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एसएफआई) ग्राम इकाई बींझबायला की बैठक प्रेम लूणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे सदस्यता, सम्मेलन, तहसील सम्मेलन तथा अन्य सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। प्रवेक्षक के रूप में जिला सयुंक्त सचिव जगदीश दूपगा उपस्थित रहे। बैठक में इकाई सचिव जितेंद्र कुमार व फ़िरोज़ बावरा ने बताया कि 5 दिसंबर को इकाई का सम्मेलन करवाया जाएगा तथा 14 दिसंबर को तहसील सम्मेलन पदमपुर मे प्रस्तावित है। बैठक मे संयोजक मण्डल का गठन किया गया जिसमे अजय चालिया को संयोजक जतिन अजमेरिया व प्रेम लूणा को सह संयोजक राहुल, धर्मवीर, विनोद, प्रदीप, अजीत, मांगीलाल, जितेंद्र, संदीप खुडियाला, सुनील व् प्रेम सहित 11 सदस्ययी संयोजक मण्डल का गठन किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।