• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भीख मांगती मिली राजस्थान की नाबालिग लड़कियां

Posted on: Tue, 17, Jan 2017 11:10 PM (IST)
भीख मांगती मिली राजस्थान की नाबालिग लड़कियां

लखनऊ: जीआरपी पुलिस ने आपरेशन मुश्कान के तहत रेलवे जक्शन इलाहाबाद से राजस्थान की छह नाबालिग लड़कियों को बरामद किया। ये लड़कियां स्कूली ड्रेस पहनकर भीख मांग रही थीं। पुलिस ने जांच के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इलाहाबाद मनोज कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देश के तहत सोमवार को प्लेटफार्म चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह नाबालिग लड़कियां मिलीं। इसमें नाथली राय पुत्री पक्ला राम (14 वर्ष), पूजा जाता पुत्री नारण जाट (14 वर्ष), ज्योति जाट पुत्री गोविन्द भाट (13 वर्ष), ममता राम पुत्री शोभा राम (13 वर्ष), उर्मिला कुमारी पुत्री नंदा (11 वर्ष), निशा कुमारी पुत्री नरेश राय (12 वर्ष) शामिल हैं। सभी निवासी सोजित रोड थाना पाली राजस्थान की रहने वाली बतायी गयी हैं। ये लड़कियां राजस्थान से आकर स्कूली ड्रेस पहनकर भीख मांग रही थीं।

सभी लड़कियों को महिला आरक्षी के साथ थाने लाया गया और उनसे प्यार से पूछताछ की गयी। इसके बाद लड़कियों ने राज खोला कि उन्हें उनके घरवालों ने ही ड्रेस पहनाकर भीख मांगने के लिये भेजा है। लड़कियों ने बताया कि वह पढ़ती नहीं हैं पर भीख मांगने के लिये उन्हें स्कूल का ड्रेस बनवा दिया गया है, ताकि लोग समझें कि ये पढ़ने वाली लड़कियां हैं।

इससे भीख मांगने पर कुछ न कुछ पैसा मिल जाता है। इसलिए हम लोग स्टेशन आ गए थे और भीख मांग रहे थे। जीआरपी ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए लड़कियों को गर्म कपडे दिया गया और ‘साथी‘ संस्था के कर्मचारियों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। इन लड़कियों की बरामदगी में थाने के अंजनी कुमार सिंह, का. शिवपाल, महिला आरक्षी शर्मीला देवी व किरण सिंह का विशेष योगदान रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।