• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नोट बंदी को लेकर हाहाकार, एक की मौत

Posted on: Wed, 23, Nov 2016 11:16 PM (IST)
नोट बंदी को लेकर हाहाकार, एक की मौत

हरदोई: बिलग्राम नगर व आस पास के इलाको में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोटों के चलन को बंद करने के बाद व्यावसायिक कार्य और विशेषकर किसान और जिनके घरों में शादी आदि की तैयारी है भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानो को रबी की बुआई के लिये खाद बीज को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है या फिर बैंक की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। बैंक 2000 और 4000 से ज्यादा का भुगतान नहीं कर रहे है। ज्यादातर बैंकों में तो कैश ख़त्म होने का रोना रोया जाता हैं जिससे दूर दराज से आये किसान और खासकर महिलाओ व बुजुर्गों को दिक्कतें हो रही है। बिलग्राम की कई बैंको में तो कैश को लेकर काफी स्थिति ख़राब है।

केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कैश न उपलब्ध होने की बात कही जबकि 4 बजे के बाद बैंक द्वारा अपने खास लोगों को भुगतान किया जा रहा है। बिलकुल यही हालात पंजाब नेशनल बैंक और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का भी है वहाँ तो खाता धारक को मात्र 2000 रुपये से ही संतुष्ट किया जा रहा है। जिससे किसानो और आम जनमानस व खासकर महिलाओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केनरा बैंक में खाता धारक राधाकृष्ण द्विवेदी निवासी गुरौली पिछले हफ्ते दो दिन तक लाईन में लगे रहे लेकिन जब तक उनका नंबर आता तब तक बैंक मैनेजर द्वारा कैश खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता। उनका स्वाथ्य नहीं ठीक था जिस कारण शनिवार प्रातः उनको हार्ड अटैक पड़ गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस