• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा में करेंसी बंद होने का साइड इफेक्ट

Posted on: Wed, 09, Nov 2016 11:52 PM (IST)
आगरा में करेंसी बंद होने का साइड इफेक्ट

आगरा: 500 और 1000 की करेंसी बंद होने का साइड इफेक्ट भयावह है। आगरा जिले में पीएम मोदी के 500-1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद नाई मंडी के एक होटल में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि होटल में काम करने वाले दो कारीगरों पर खाना खाने आए एक युवक ने गर्म तेल की कढ़ाई उड़ेल दी। कारीगरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मामला आगलरा जिले के नाई मंडी स्थित एक होटल का है। मंगलवार की रात को एक दबंग युवक होटल में बिरयानी खाने पहुंचा। बिरयानी खाते हुए ही दुकान पर काम करने वाले अजीम (35) ने 500 और 1000 के नोट बंद होने और जमाखोरों का बुरा हाल होने की बात कही। शाहरुख को लगा कि उससे झूठ बोला जा रहा है, वो गाली-गलौज करने लगा। जब अजीम ने इसका विरोध किया तो गुस्से में शाहरुख ने मुर्गा और मछली फ्राई करने के लिए जल रहे खौलते तेल से भरी कढ़ाई को उस पर पलट दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।