• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समयावधि में शिकायतों का निस्तारण करें

Posted on: Wed, 18, May 2016 8:36 PM (IST)
समयावधि में शिकायतों का निस्तारण करें

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) प्रभारी जिलाधिकारी पुनीत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनता की षिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के उद्देष्य से तहसील पट्टी के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये अपने षिकायती प्रार्थना पत्र दिये जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को इस दिषा निर्देष के साथ हस्तगत कर दिया कि षिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करना सुनिष्चित करें। तहसील दिवस में अधिकतर षिकायती प्रार्थना पत्र खाद्यान्न वितरण से सम्बन्धित थे। ग्राम ओझला, धूती, साल्हीपुर कंजास आदि गांव से खाद्यान्न वितरण सम्बन्धित षिकायत कोटेदार के विरूद्ध आयी जिसमें जांच करने के लिये जिला पूर्ति अधिकारी श्री राजेष कुमार सिंह के साथ-साथ पूर्ति निरीक्षक कुलदीप श्रीवास्तव को भी निर्देषित किया गया कि जांच अधिकारी को पूर्ण सहयोग देकर जांच करायें। जांच के उपरान्त षिकायत सही पायी जाय तो कोटा निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिष्चित करायी जाय।

आज तहसील दिवस में कुल 337 फरियादी आये जिनमें से 65 षिकायतें राजस्व की, 115 षिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित, 45 प्रार्थना पत्र विकास विभाग से सम्बन्धित, समाज कल्याण विभाग से 28, षिक्षा विभाग से 22, स्वास्थ्य विभाग से 02 तथा 55 षिकायतें अन्य विभागों से सम्बन्धित थी। जिनमें से 05 षिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ। आयी हुई षिकायतों को संज्ञान में लेेते हुये कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुॅचकर षिकायत कर्ता की उपस्थिति में षिकायत का निस्तारण करायें। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक एम0पी0 वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 पाण्डेय, उपजिलाधिकारी पट्टी कपिल देव सिंह यादव, परियोजना निदेषक एस0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रमाकान्त तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन