• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

बाबा बंदा सिह बहादुर जी का 300वां साल मनाया गया

Posted on: Sun, 15, May 2016 6:58 PM (IST)
बाबा बंदा सिह बहादुर जी का 300वां साल मनाया गया

हल्द्वानी (सूचना विभाग) शहीद बाबा बंदा सिह बहादुर जी का 300वां साल जप मन सेवा सोसाइटी द्वारा गुरूद्वारा रामपुर रोड हल्द्वानी में मनाया गया, जिसमें कथावाचक भाई मेहताब सिह जी जालन्धर के द्वारा गुरू के शबद कीर्तन गायन किये गये, तथा कथा वाचक ज्ञानी हैदराबाद वाले द्वारा बाबा बंदा सिह बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मण्डी अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि सिख समाज हर समय हर सेवा के लिए तत्पर रहता है। चाहे व केदारनाथ की आपदा हो, चाहे कोई भी सेवा हो सिख समाज बढचढ कर अपना योगदान देता है व देता रहेगा।

अपने सम्बोधन में सिटी मजिस्ट्रेट हरवीर सिह ने कहा कि मुझे सिख समाज पर गर्व है कि वह समाज व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है। सिख समाज सभी धर्मो का सम्मान करता है। उन्होने कहा कि गुरूवाणी की अरदास की पंक्तियों में व्याख्यान है कि नानक नाम चढदी कला तेरे भाणे सरबत दा भला। इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा तमाम सिख समाज के लोगो को गुरू के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरू का लंगर वरताये गये, तथा सभी धर्मो ने लंगर चखकर गुरू का आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर सरदार अमृत सिह, उप निदेशक योगेश मिश्रा, स.अमर जीत सिह सेठी, मंजीत सिह, स. जसप्रीत सिह, स. गुरमीत सिह, कृपाल सिह, सरप्रीत सिह, बिरेन्दर चडडा, जसप्रीत सिह चड्डा, विक्की चडडा के अलावा बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत