• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

युवक की मौत पर भड़का गुस्सा, बस में लगाई आग

Posted on: Tue, 07, Jun 2016 2:30 PM (IST)
युवक की मौत पर भड़का गुस्सा, बस में लगाई आग

कानपुर: बेतरतीब वाहन चलाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को गोविन्दनगर के दादानगर चैराहे पर अभियान चलाया और निजी बस समेत कई बड़े वाहनों के चालान भी काट दिया। अभियान उस समय बेकार साबित हुआ जब मंगलवार एक प्राइवेट बस ने दादानगर चैराहे पर ड्यूटी के लिए साइकिल से जा रहे युवक को रौंद दिया। चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद भीड़ं ने बस को आग के हवाले कर दिया। वे मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पंहुची पुलिस परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराने की कोशिश में जुटी है।

सचेंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला बृजेश सविता (28) रोजना की तरह दादा नगर स्थित इंडिगो शू कम्पोंनेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए सुबह आठ बजे घर से निकला। गोविन्दनगर इलाके में पंहुचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार से प्रिया ट्रेवेल्स की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क से 15 फिट दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख इलाकाई लोगों ने बस चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक बस को सडक पर ही खड़ा करके भाग निकला। इधर घटना की जानकारी पर मृतक के साथ काम करने वाले कर्मचारी भी आ गए। साथी की मौत से गुस्साए कर्मचारियों व इलाकाईयों ने बस में तोड़फोड़ शुरू करने के बाद आग लगा दी। बवाल की जानकारी होने पर गोविन्दनगर सीओ बाबूपुरवा सीओ समेत कई थानों की फोर्स समेत दमकल की गाड़ी पहुंची। भारी पुलिस को देखकर परिवार ने मृतक का शव लेकर सड़क पर आ गये और मुवाआजे की बात को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। दमकल कर्मियों ने धू-धू कर जली रही बस में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक बस खाक हो चुकी थी।

सड़क हादसे में बृजेश सविता की मौत की खबर जैसे लगी तो किसान परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। रिश्तेदार ने बताया कि पिता किसान है और खेती किसानी से घर का खर्च न चलने पर मृतक दादानगर की एक फैक्ट्री में काम करता था। अब उसके मरने के बाद इन किसान परिवार का सहारा कौन बनेगा और कैसा चलेगा इनके घर का खर्च। बृजेश की मौत अपने पीछे कई ऐसे सवाल छोड़ गयी है जिसका जवाब देना प्रशासन के लिये मुश्किल है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।