• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जौनपुर में विभिन्न मामलों में हुई गिरफ्तारी

Posted on: Wed, 16, Mar 2016 3:28 PM (IST)
जौनपुर में विभिन्न मामलों में हुई गिरफ्तारी

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, चोरी व लूट के वांछित अभियुक्तो व वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों में गिरफ्तारी की गयी है।

थाना सरायख्वाजा में हत्या का एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष कण्व कुमार मिश्र को बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि 28 जनवरी 2016 की रात जयहिन्द मौर्या व प्रियंका यादव की हत्या का वांछित अभियुक्त राजवन्त मौर्या पुत्र बाकेलाल मौर्या ग्राम बरईया काजी थाना सरायख्वाजा बरईया काजी मोड के पास मौजूद है, वह कही जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सरायख्वाजा मय फोर्स के बरईया काजी मोड पहुच गये और सक्रियता दिखाते हुये आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी व 25 आर्म्स एक्ट का वांछित उक्त अभियुक्त राजवन्त मौर्या को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।

इसी कड़ी में थाना बदलापुर में चैन छिनैती का एक अभियुक्त गिरफ्तार कर उससे सोने की चेन बरामद की गयी। थाना बदलापुर में आईपीसी की धारा 218,16 धारा 392,411 का वांछित अभियुक्त शशिभूषण तिवारी पुत्र रामचन्दर तिवारी ग्राम तुकौली भवानीगंज थाना सुजानगंज जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर कल शाम थानाध्यक्ष क्षितिज त्रिपाठी मय हमराही आरक्षीगण द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो उस के कब्जे से एक सोने की चेन वजनी 12 ग्राम की बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।

इसी कड़ी में थाना सुजानगंज में दहेज प्रताडना का एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

इस संदर्भ में थाने में 471,15 धारा 498, 306 भादवि व डी0पी0 एक्ट का मुकदमा दर्ज था। वांछित अभियुक्त सियाराम पुत्र तीर्थराज ग्राम सराय पडरी थाना सुजानगंज जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज शिवशंकर सिंह मय हमराही आरक्षी द्वारा ग्राम पडरी से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

इसी कड़ी में थाना मछलीशहर में एक चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

मामले में थाना मछलीशहर में 146,16 धारा 457,380,411 का मुकदमा दर्ज किया गया था। वांछित अभियुक्त नन्हका उर्फ दीपक पुत्र तीर्थराम गौड ग्राम भाउपुर थाना मछलीशहर जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराही आरक्षी के द्वारा उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार