• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जमकर बिक रहे प्रधानी व सदस्यी के पर्चे, बेरोजगार युवा भी कूदे चुनावी मैदान में

Posted on: Tue, 24, Nov 2015 8:17 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चैथे चरण में कुण्डा तहसील के बाबागंज, विहार, कुण्डा तथा कालाकांकर ब्लाकों में होने वाले ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए दावेदारों ने मंगलवार को जमकर नामांकन पत्रों की खरीददारी किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़ी बेरोजगारी से आहत युवाओं की फौज भी मैदान में आ गई है जिससे मंगलवार को शुरू हुए नामांकन पत्रों की बिक्री में खासा ईजाफा हो रहा है तथा चुनावी समीकरण में भी नया रोचक मोड़ पैदा हो गया है। लगातार आकर्षण का केन्द्र बन रही तीसरी सरकार ने इस बार युवाओं को भी खासा लुभाया है हालत यह है कि इस बार हो रहे पंचायत चुनाव मंे युवाओं की भागीदारी का प्रतिशत काफी बढ़ा है। मंगलवार को नामांकन बिक्री के पहले दिन कुण्डा में प्रधान पद के लिए 507 तथा सदस्य के 388, बाबागंज में प्रधान के 471 सदस्य के 322, विहार में प्रधान पद के लिए 510 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 452 तथा कालाकांकर में प्रधान पद के लिए 358 व सदस्य पद के लिए 187 सदस्य पद के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। उधर, अदेयता प्रमाण पत्रों के लिए भी लम्बी लाइन लगी रही जिससे इस बार चुनाव के काफी दिलचस्प होने के आसार हैं। दावेदारों ने अदेयता के लिए सुविधा शुल्क की वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।