• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पार्टी समर्थित दावेदार नहीं कर सके कमाल, निर्दलियों ने बाजी मारी

Posted on: Mon, 02, Nov 2015 8:31 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): तीसरी सरकार के रूप में गठित होने वाली गंवई सियासत में पार्टीगत जनाधार के सारे समीकरण बनने के पहले ही बिगड़ गये तथा निर्दलियों ने अच्छी तादात में जीत दर्ज किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टियों ने अपनी पैठ कर विधान सभा चुनाव का पूर्व अवलोकन करने के लिए जो सियासी बिसात बिछाई थी वह कहीं से भी सफल नहीं हुई तथा पार्टीगत उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पड़ा जबकि निर्दलियों ने सियासी नब्ज की चाल को बखूबी अंजाम दिया। बेल्हा में चार चरणों में हुए क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव में जहां जिला पंचायत सदस्यों ने पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ा तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी पार्टीगत दावेदारी कर अपनी जीत मुकम्मल करने में कोई कसर नहीं छोड़ा लेकिन परिणाम चैंकाने वाले रहे। मतदाताओं ने पार्टी बैनर के दावेदारों के दावों की हवा निकाल दिया तथा निर्दलियों के हांथों गंवई सत्ता की बागडोर देकर सियासी पंडितों के माथे पर चिन्ता की लकीरें बढ़ा दिया। उधर, कुण्डा के निर्दलीय विधायक तथा सूबे के कैविनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के छह मंे पांच दावेदारों की जीत ने एक बार फिर राजा के सियासी कद को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म