• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ब्रह्मलीन संत वेणीमाधव दास की पुण्यतिथि मनाई गयी

Posted on: Thu, 03, Oct 2019 6:17 PM (IST)
ब्रह्मलीन संत वेणीमाधव दास की पुण्यतिथि मनाई गयी

गाजीपुर व्यूरोः महर्षि विश्वामित्र की पौराणिक धर्मनगरी बक्सर के ब्रह्मपुर क्षेत्र में श्रीराम मंदिर शान्ति धाम उधुरा के संस्थापक ब्रह्मलीन संत वेणीमाधव दास महाराज के 15 वी पुण्यतिथि पर उनके शिष्यों एवम भक्तो के द्वारा बहुत ही श्रद्धापूर्ण तरीके से एवम बहुत शिद्दत के साथ याद किया गया।

इस मौके पर अयोध्या से पधारे श्री श्री 1008 महामंडेलश्वर शिवरामदास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा व भक्तगणों ने संत वेणीमाधव दास की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर आश्रम के वर्तमान महन्त भरतदास महाराज ने कहा कि संत वेणीमाधव दास महाराज का भिवानी में विशिष्ट स्थान था। मुझे खुशी है की मुझे अपने सद्गुरु की सेवा करने का और उनके सामिप्य और सानिध्य में रहने का सुअवसर मिला था।मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय मेरे गुरूवर की सेवा में समर्पित रहा। उन्होने अश्रुपूरित नयनों एवम रूधे गले से कहा की हमारे गुरुदेव ने मुझे वो सब कुछ दिया जो अपने सांसारिक जीवन में मै कभी प्राप्त नही कर पाता।

त्याग और परमार्थ का जीवन ही समाज का कल्याण करता है। आपने कहा की गुरू का महत्व एवम गुरू के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। गुरू की महिमा अनंत है। महाराज जी गृहत्याग के 60 वर्ष बाद जब अपने जन्मभूमि उधुरा लौटे तो मातृभूमि को समर्पित अपने इष्ट श्रीराम का मंदिर बनवाया था, जो आज इस क्षेत्र में नौलखा मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह धाम सभी सुबिधाओं से पुर्णतया सुसज्जित है। बाग. गौशाला. विद्यालय. रसोई. धर्मशाला. सत्संग हाल. आकर्षक हवन स्थल समेत यहां सब कुछ बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित है। इस पूरे महोत्सव की अध्यक्षता महंत भरतदास महाराज ने की। पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक राजेश राय ने किया।

हार्टमन इण्टर कालेज के लोकप्रिय पूर्व प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के द्वारा श्री माधव कुंज अयोध्या के महंत महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिव राम दास जी फलहारी बाबा को हारमोनियम भेंट किया गया जिसे हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवम वरिष्ठ पत्रकार विकास राय के द्वारा फलहारी बाबा को भेंट किया गया। इस मौके पर पुजारी जगदीश दास,पुजारी रामदास, पत्रकार आशुतोष राय, पत्रकार विकास राय,अजय यादव पत्रकार झिंगुरी राय, दिनेश, सोनू, शैलेन्द्र, राहुल, दिवाकर, प्रभात, अरविंद, रवि, हिमांशु त्रिपुरारी, राजू,रिशु,दीपक, प्रमोद, सुशील ओझा, अजय सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़