• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने कसे पेंच

Posted on: Wed, 29, May 2019 9:51 AM (IST)
स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने कसे पेंच

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) स्वास्थ्य समिति की बैठक में तिजाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड वाले केन्द्रों पर टै्रकर लगाने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में हुई बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0एस0 वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं में कितने बेनिफिशियरी है, जिनका पैसा अभी तक नहीं गया और क्यों नहीं गया की जानकारी ली। नाराजगी जताते हुए सख्त लहजों में निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर यदि कार्यों में प्रगति नहीं हुई तो कार्रवाई की जायेगी। डॉ0 मनीषा का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जहाँ पर प्रगति 50 प्रतिशत से नीचे है, उन्हें एक सप्ताह में सुधार करने के निर्देश दिये। सोरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ0 रीना के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिन-जिन ब्लाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति कम है, उन्हें चेतावनी के साथ-साथ एक सप्ताह में सुधारने का निर्देश दिया तथा उन्होंने बताया कि जो आम-जनमानस से सम्बन्धित सुविधाये सरकार द्वारा चलायी जा रही है, उसमें कोई भी कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आशा बहुए जो भी कार्यों में रूचि नहीं ले रही है, उन्हें कार्यों में सन्तोषजनक सुधार नहीं कर पाने पर नोटिस देकर बाहर निकालने का निर्देश दिया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।