• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में 5 लोकसभा सीटों के लिये मतदान जारी

Posted on: Thu, 11, Apr 2019 10:24 AM (IST)
उत्तराखण्ड में 5 लोकसभा सीटों के लिये मतदान जारी

काशीपुर, उत्त्राखण्डः (कुंदन शर्मा) काशीपुर में शहरी व ग्रामीण मतदाताओं में अपना सांसद चुनने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपना वोट डालने के लिए 6ः30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लाइनों में लग गए हैं। काशीपुर विधानसभा में लगभग एक लाख उनसठ हजार दो सौ पचास मतदाता है।

92 मतदान केंद्रों पर 184 बूथ बनाए गए हैं। काशीपुर में 12 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है और 32 मतदान केंद्र संवेदनशील है। इन केंद्रों पर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग ने पुलिस होम गार्ड पीआरडी सहित पैरामिलिट्री फोर्स, यूपी पुलिस एसएसबी आदि तथा स्थानीय पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स की 3 मोबाइल टीमें बनाई गई है। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र में घूमकर निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटे हैं।

इसके साथ-साथ क्विक रिएक्शन टीम भी मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर रही है। प्रदेश के 5 लोकसभा सीटों के लिए आज हो रहे प्रथम चरण के मतदान के दौरान काशीपुर में आज कई जगह ईवीएम मशीन के साथ साथ वीवीपैट मशीन भी खराब होने की सूचना मिली जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मशीनों को बदल दिया गया। इस वजह से कई जगह मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में वीवीपैट मशीन खराब होने की वजह से आधा घंटा मतदान रुका रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।