• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कैलाश सत्यार्थी होंगे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि

Posted on: Tue, 11, Jun 2019 6:39 PM (IST)
कैलाश सत्यार्थी होंगे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि

प्रयागराज( सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस वर्ष 5 सितंबर, 2019 को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद पहली बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है। इससे पहले सन 2003-2004 में जब प्रो जीके मेहता विश्वविद्यालय के कुलपति थे, तब अंतिम बार दीक्षांत समारोह हुआ था।

विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू ने इस दिशा में गंभीर प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरुप इस वर्ष 5 सितंबर 2019 को दीक्षांत समारोह की तिथि तय कर दी गई। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि के हाथों ही छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कैलाश सत्यार्थी के कार्यालय की तरफ से कुलपति कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय को उनकी स्वीकृति का पत्र भी मिल चुका है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ चितरंजन कुमार के मुताबिक, केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद किन्हीं कारणों से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कार्य आरंभ कर दिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रतन लाल हांगलू ने कहा, “विश्वविद्यालय जीवन में दीक्षांत समारोह का विशिष्ट स्थान होता है। हर छात्र के जीवन में यह पल एक बार ही आता है। हम इस अवसर को विशेष बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम प्रयास कर रहे हैं कि हर वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह हो।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।