• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गैर मान्यता के स्कूलों पर कसा शिकंजा

Posted on: Wed, 19, Sep 2018 11:17 PM (IST)
गैर मान्यता के स्कूलों पर कसा शिकंजा

फैज़ाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित हो रहे अमान्य विद्यालयों को तत्काल बंद कराए जाने के आदेश के क्रम में मिल्कीपुर जांच टीम द्वारा बंद कराये गये विद्यालय अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहे है। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक के निर्देश पर मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के अमान्य विद्यालयों पर प्रशासन का चाबुक चला था।

नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय राम तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। जो बिना किसी मान्यता के संचालित होते पाए गए थे। जांच टीम ने अमान्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं का नामांकन नजदीकी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में करा दिया था। जांच टीम ने ऐसे अमान्य विद्यालयों के प्रबंधकों से शपथ पत्र ले लिया था कि वह भविष्य में अपने संस्थान को नहीं चलाएंगे और बंद रखेंगे किंतु इन अमान्य विद्यालयों के प्रबंधतंत्र ने अधिकारियों के विद्यालय बंद किए जाने संबंधी उस आदेश को हवा में उड़ा दिया।

अपनी ज़िद पर अड़े रहे। निरीक्षण के दूसरे दिन ही विद्यालयों को पूर्व की भांति खोलें रखा। इसका नजारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के मरूई गनेशपुर गांव में संचालित चंद्रावती एकेडमी देवता गंज में देखने को मिला जहां पूर्व की भांति विद्यालय खुला रहा और कक्षाएं संचालित होती दिखीं। मामला उप जिलाधिकारी के डी शर्मा के संज्ञान में आने पर उन्होंने कुमारगंज थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह तत्काल विद्यालय बंद करा कर विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। एसडीएम के आदेश पर अमान्य विद्यालय पहुंची कुमारगंज पुलिस ने विद्यालय को बंद कराते हुए बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश निर्देश के विद्यालय न खोलने की कड़ी हिदायत दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप