• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लीची की खेती में अपार संभावनायें-कुलपति

Posted on: Wed, 30, May 2018 11:07 PM (IST)
लीची की खेती में अपार संभावनायें-कुलपति

फैजाबाद ब्यूरोः (विनोद तिवारी) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के अधीन पूर्वांचल के जनपदों के किसानों को लीची की खेती के गुर सिखाने व उपयुक्त जलवायु तथा भौगोलिक स्थितियों के बिहार प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में लीची की खेती को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने गाठ दिनों मुजफ्फरपुर बिहार के भारतीय लीची अनुसंधान संस्थान का दौरा कर वहां के वैज्ञानिकों से सहयोग मांगा है।

भारतीय लीची अनुसंधान संस्थान का दौरा कर लौट कुलपति प्रो संधू ने बताया कि लीची की खेती का उसकी अनुकूल परिस्थितियों में बढ़ावा देने से हमारे किसान भाइयों की आय में बृद्धि सम्भव है। भारतीय लीची अनुसंधान सन्स्थान के निदेशक डॉ विशाल नाथ पांडेय जो इसी कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं उन्होंने कुलपति प्रो संधू के प्रयासों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।

कुलपति ने बताया कि हमारे कार्यक्षेत्र के जनपदों में बेहतर उत्पादन देने वाली लीची की प्रजातियों को चिन्हित कर उनकी पौध कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने की योजना तैयार की जा रही है। कुलपति प्रो संधू ने कहा कि जब तक हैम विश्वविद्यालय स्टार पर हमारे कार्यक्षेत्र के जनपदों में अलग अलग बेहतर उत्पादन देने वाली खाद्यान,सब्जी,फल व फूल की फसलों को व्हनहित कर सम्बन्धित जनपदों में उनकी खेती को बढ़ावा नही देंगे तबतक किसानों की आय में बढ़ोत्तरी की योजना पूर्ण रूप से सफल नही होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण