• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

लव मैरिज से नहीं रोक सकती खाप पंचायत

Posted on: Wed, 17, Jan 2018 10:00 AM (IST)
लव मैरिज से नहीं रोक सकती खाप पंचायत

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनू सोखल) खाप पंचायतों पर बैन न लगने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि अगर वे खाप पंचायतों को बैन नहीं करती है तो कोर्ट को कदम उठाने पड़ेंगे। कोर्ट ने कहा कि इस तरह का हस्तक्षेप खासकर अंतर जातिय विवाह में, पूरी तरह से अवैध है। कोर्ट ने कहा कि खाप पंचायत या किसी को भी हक नहीं है कि वो बालिग जोड़े को लव मैरिज से रोके। तीन जजों की संवैधानिक पीठ ने यह निर्देश दिए हैं और इसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा कर रहे हैं। जजों में एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिम है। बताया जा रहा है कि कोर्ट केंद्र की ओर से खाप पंचायत पर रोक न लगा पाने पर काफी नाराज है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत संविधान बंचेगा तब हमारे अधिकार बचेंगे- डा. सुरेन्द्र ज्वलन्त मुद्दों से दूरी, राम के नाम पर मांग रहे वोट- अविनाश पाण्डेय