• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

आबकारी व पुलिस विभाग पर हावी है शराब ठेकेदार

Posted on: Mon, 08, Jan 2018 10:09 AM (IST)
आबकारी व पुलिस विभाग पर हावी है शराब ठेकेदार

पदमपुरः (विनोद सोखल) पदमपुर क्षेत्र मे अनेक जगहो खुले हुए ठेको पर सरेआम रात आठ बजे के बाद शराब बिक रही है अब इसे अधिकारियो कि मिलिभगत कहे या लापरवाही पदमपुर मे शराब ठेकेदार इस तरह बैखोफ है कि राज्य सरकार के आदेशो की भी उन्हे परवाह नही है।

राज्य सरकार ने रात 8 बजे के बाद ठेको पर शराब नही बेचने कि हिदायत दी है। परन्तु शराब ठेको पर ठेकेदार मध्यरात्रि तक शराब बेचते हुए दिखाई देते है इसके बावजूद भी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही करना यह दर्शाता है कि ये दोनो विभाग ठेकेदारो कि चाकरी मे लगे हुए है रात्रि के समय मे शराब कि बिक्री जारी रहने के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है पदमपुर के ठेको पर ठेकेदार मध्यरात्रि तक शराब बेच रहा है वही शराब के ग्राहको से अधिक दाम वसूल रहा है

बस स्टैड पर बिकती है देर रात तक शराब

पदमपुर के बस स्टैड के अन्दर बने ठेके पर देर रात तक शराब बेची जाती है बस स्टैड पर बने ठेके पर तीन शटर लगे हुए है इनमे से दो शटर ठेके कि दुकानो के है और एक शटर सीढीयो पर लगा हुआ है इनमे से सीढीयो वाले शटर को रात आठ बजे के बाद उठाते है इस सीढीयो वाले शटर पर एक दरवाजा लगा हुआ है वो दरवाजा का रास्ता सीधा ठेके के अन्दर जाता है उसी दरवाजे सुबह दस बजे से पहले को रात आठ बजे के बाद शराब बेची जाती है इस तरह नई धान मंडी और अम्बेडकर चौक पर भी बने ठेके पर रात आठ बजे के बाद दुकान के शटर को एक तरफ. से ऊंचा उठाकर ठेके के अन्दर बैठा सेल्समेन शराब बेचता हैद्य इस तरह नई धान मंडी के गेट के सामने और वेयर हाऊस रोड पर बने ठेके पर और जैतसर रोड और बीएड़ कालेज के नजदीक बने ठेके पर भी सारे नियम कायदो को ताक पर रखकर रात आठ बजे के बजे के बाद शराब बेची जाती है

अम्बेड़कर चौक के नजदीक बने ठेके पर सारी रात बिकती है दारू

नई धान मंडी रोड और अम्बैडकर चौक के नजदीक बने अग्रेंजी शराब के ठेके पर बंद शटर का एक हिस्सा ऊपर उठाकर देर रात तक ठेके के कारिन्दो के द्धारा महगें दामो पर शराब बेची जाती है




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत