• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की 4 किमी लम्बी लाइन, 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

Posted on: Mon, 28, Aug 2023 10:35 AM (IST)
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की 4 किमी लम्बी लाइन, 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

वाराणसी, उ.प्र.। सावन के अंतिम सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की करीब 4 किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन लगी है। गंगा घाट दशाश्वमेध से लेकर गोदौलिया, चौक, मैदागिन और बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ परिसर तक लाइन लगी है। सुबह 10 बजे तक करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मंदिर तक जाने वाले रास्ते ही हवाओं में फूल, दूध, बेलपत्र और धूप की महक आ रही है।

सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद से ही भक्तों का हुजूम ज्योतिर्लिंग के दर्शन और जलाभिषेक को उमड़ पड़ा है। मंदिर के गर्भगृह में बाहर से झांकी दर्शन चल रहा है। प्रति सेकेंड 8-9 भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं, सड़कों पर लंबी-लंबी कतार में लगे भक्त बड़े लयबद्ध होकर हर-हर महादेव, नमः पार्वते पतये हर-हर महादेव और हर-हर शंभू का गान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के अंदर उत्साह भी दिख रहा है और सावन के अंतिम सोमवार को लेकर बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा भी।

मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि देर रात तक मंदिर में 8 से 10 लाख शिवभक्त आ सकते हैं। अभी तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। सावन के अंतिम सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ है। पूरे सावन के सोमवार भर वाराणसी में मंदिर तक जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू हो जाती है। आज पूरे दिन और पूरी रात रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मंगलवार को सुबह 8 बजे डायवर्जन हटेगा। सावन के बाकी 7 सोमवार को भी यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत