• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

‘सदैव अटल’ पहुचे प्रधानमंत्री, अटल बिहारी बाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Posted on: Sun, 25, Dec 2022 9:57 AM (IST)
‘सदैव अटल’ पहुचे प्रधानमंत्री, अटल बिहारी बाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। पीएम मोदी ने ’सदैव अटल’ पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने भी ’सदैव अटल’ पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’’ बता दें साल 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान