• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नर्मदा बांध पर स्थित रिवर बेड पाँवर हाउस का एक यूनिट चालू, छोड़ा जा रहा है 19858 क्यूसेक पानी

Posted on: Wed, 20, Jul 2022 2:22 PM (IST)
नर्मदा बांध पर स्थित रिवर बेड पाँवर हाउस का एक यूनिट चालू, छोड़ा जा रहा है 19858 क्यूसेक पानी

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से सरदार सरोवर नर्मदा बांध में पानी की आवक सीजन में पहली बार एक लाख क्यूसेक को पार कर जाने से बुधवार को बांध का जलस्तर बढक़र 121.71 मीटर पर पहुँच गया। बांध में पानी की आवक शुरु होने से काफी दिनों से बंद चल रहे बिजली केन्द्र को चालू कर दिया गया। बुधवार को रिवर बेड पावर हाउस को चलाया जाना शुरु कर दिया गया।

रिवर बेड पावर हाउस के एक यूनिट के शुरु होने से नर्मदा नदी में 19858 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा बांध के जलस्तर में एक दिन में डेढ़ मीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उपरी इलाके से बांध में 108931 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। प्रति घंटा बांध के जलस्तर में पांच से छह सेमी की बढ़ोत्तरी हो रही है। सरदार सरोवर में पानी का कुल स्टोरेज 1433 मिलियन क्यूबिक मीटर है। उल्लेखनीय है कि सरदार सरोवर नर्मदा बांध की अधिकतम उंचाई 138.68 मीटर है। बांध अभी भी ओवरफ्लो होने से 16 मीटर दूर चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।