• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

प्रधानाचार्य डीपीसी संघर्ष समिति ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात

Posted on: Mon, 13, Jun 2022 9:31 AM (IST)
प्रधानाचार्य डीपीसी संघर्ष समिति ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) प्रधानाचार्य नियमित डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति का धरना आज पांचवें दिन भी निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के सामने लगातार जारी हैं। संघर्ष समिति के सहसंयोजक धन्नाराम के नेतृत्व में जितेंद्र सिंह ,ब्रिजेश शर्मा, पूजा दांवा, प्रेम प्रकाश विश्नोई, बाबू लाल मीणा, सोहन लाल चौधरी सात लोगों का प्रतिनिधि मंडल रविवार को शिक्षा मंत्री से उनके बीकानेर दौरे के दौरान जैन स्कूल बीकानेर में मिला और उनको 14 माह से विलंबित प्रधानाचार्य नियमित डीपीसी 2021-22 तत्काल करवाने का ज्ञापन दिया गया।

जिस पर शिक्षा मंत्री ने जल्द ही प्रधानाचार्य नियमित डीपीसी करवाने का पूर्ण आश्वसन दिया और निदेशक को इसके लिए आवश्यक निर्देश देने का कहा। सह संयोजक लक्ष्मीकांत स्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय द्वारा प्रधानाचार्य पद की विभागीय पदोन्नति समिति के सम्बंध में पूर्व में हुए त्रिपक्षीय समझौते की क्रियान्विति की कार्यवाही के संदर्भ में मंगलवार 14 जून को दोपहर 2 बजे रेसा, रेसला एवं संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हेतु निदेशालय परिसर में बैठक हेतु तीनों पक्षों को आमंत्रण-पत्र जारी किया गया। वार्ता में प्रधानाचार्य नियमित डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति की जायज मांग को न माना गया तो संघर्ष समिति आमरण अनशन का कदम भी उठा सकती है। विभिन्न जिलों से आए हुए सभी महिला एवं पुरुष व्याख्याताओं ने तेज धूप एवं गर्मी को सहन करते हुए भी धरने पर डटे रहने का संकल्प दोहराया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध