• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सिक्किम के राज्यपाल ने देखी स्टेच्यू आँफ यूनिटी

Posted on: Sun, 14, Mar 2021 5:02 PM (IST)
सिक्किम के राज्यपाल ने देखी स्टेच्यू आँफ यूनिटी

गुजरात डेस्कः (बीके पाण्डेय) नर्मदा जिले के केवडिया में बनी विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी को देखने के लिए शनिवार की शाम को सिक्किम के राज्यपाल गंगाप्रसाद आए। उन्होने सरदार पटेल को अपनी भावांजलि अर्पित की। स्टेच्यू देखकर राज्यपाल काफी प्रसन्न दिख रहे थे। राज्यपाल गंगाप्रसाद ने अखंड भारत को बनाने वाले सरदार पटेल के योगदान को याद किया।

कहा सरदार साहेब के जीवन व कर्म को प्रकट करने वाले म्यूजियम व दर्शन कक्ष का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने कहा कि भव्य प्रतिमा को देखकर वह काफी प्रसन्न महसूस कर रहे हैं। पूरे विश्व को एक नई दिशा देने का काम प्रतिमा के जरिए किया गया। स्टेच्यू आँफ यूनिटी अपनी श्रेष्ठता व एकता का प्रतीक भी है। इस अवसर पर स्टेच्यू आँफ यूनिटी के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया गया व उन्हें सरदार साहेब के जीवन चरित्र के साथ जुड़ी पुस्तक व सरदार पटेल की प्रतिमा स्मृति स्वरुप प्रदान की गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।