• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इण्‍टर कालेजों में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Posted on: Thu, 18, Feb 2021 9:57 AM (IST)
इण्‍टर कालेजों में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के चार इण्‍टर कालेजों में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन चार इण्‍टर कालेजों में सेमरियांवा, हैसर, बघौली व मेंहदावल के एक एक इण्‍टर कालेज शामिल हैं। इस दौरान किशोरियों को मासिक धर्म स्‍वच्‍छता के लिए सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया। बघौली ब्‍लाक के किसान इण्‍टर कालेज पचपोखरी में किशोरियों को स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्धित जानकारी देते हुए आरबीएसके की चिकित्‍सक डॉ सोनी सिंह ने कहा कि किसी भी देश की ताकत उनके युवाओं में निहित है। यही किशोर आगे चलकर युवा बनेंगे तथा देश के निर्माण में अपनी महत्‍वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। इसलिए इनका स्‍वस्‍थ रहना आवश्‍यक है। इस दौरान उन्‍होने किशोर किशोरियों में पोषण को बेहतर बनाने, एनीमिया दूर भगाने, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव, नशावृत्ति आदि की दिशा में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

यही नहीं साप्ताहिक आयरन वितरण, सैनेटरी नैपकिन वितरण, एल्बेंडाजोल गोली वितरण, समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कालेज में किशोर मंच कार्यक्रम को जिला कोआर्डिनेटर दीनदयाल वर्मा, आरबीएसके की डॉ रचना यादव, एएफएचएस कॉउंसलर दयानाथ तिवारी, रेनू श्रीवास्तव आदि ने विभिन्‍न कालेजों में युवाओं को संबोधित किया। वहीं डॉ रचना, ज्योति, दयानाथ तिवारी, रेनू श्रीवास्तव द्वारा वजन, ऊंचाई के द्वारा बायोमास इण्‍डेक्‍स के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि एएनएम ने 10 से 16 वर्ष की किशोरियों को टी टी का टीका लगाया गया। सेमरियांवा के एच एस एग्री इण्‍टर कालेज, हैसर के द्वाबा विकास इण्‍टर कालेज वे मेंहदावल के डीएवी इण्‍टर कालेज में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य मंच का आयोजन किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।