• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने किया थाने का निरीक्षण

Posted on: Wed, 10, Feb 2021 9:30 AM (IST)
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने किया थाने का निरीक्षण

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन मंगलवार को पहली बार स्थानीय पुलिस थाने पहुंच निरीक्षण किया। थाने में पहुंचते ही एसपी को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इस दौरान एसपी श्रीमती प्रीति जैन ने प्रबुद्ध जनों से विचार साझा करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है।

आमजन के माध्यम से ही नशे से जंग लड़ी जा सकती है। श्रीमती जैन ने कहा कि युवा वर्ग नशे में जकड़कर बर्बाद हो रहा है युवाओं को चाहिए कि वो नशे को छोड़ जिंदगी की नई राह चुनें। हालांकि एसपी जैन ने कहा कि जिले के दूसरे क्षेत्र की बजाय यंहा नशा कम है लेकिन इस कम को भी जड़ से मिटाना है ताकि नशे में युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो। इन्होंने बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे लगाई गई दुकाने व रेहड़ियों को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। इस दौरान एसपी ने क्षेत्र में जगह जगह लगाए गए कैमरों का निरीक्षण किया।

उधर गत दिनों सुरांवाली में हुई बुजुर्ग की हत्या मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इन्होंने कहा कि हत्या मामले में जो भी अन्य आरोपी है उन्हें भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका ने एसपी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा जन सहयोग से करवाये गए निर्माण कार्य भी बताए।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका, व्यापारी श्योपत धत्तरवाल, गुरबक्श लाल डोडा, मदन जांगू, ओमप्रकाश सिहाग, हेतराम सहारन, महेन्द्र सोनी सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।