• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाराणसी में कुल 83 कोरोना पाजिटिव

Posted on: Mon, 11, May 2020 8:24 PM (IST)
वाराणसी में कुल 83 कोरोना पाजिटिव

वाराणसी (शिवम सिंह चैहान) वाराणसी। बीएचयू से 92 सैंपल के परि‍णाम प्राप्‍त हुए हैं। सभी के परि‍णाम नि‍गेटि‍व आये हैं। वहीं एक परि‍णाम मेदांता हास्‍पि‍टल से पुष्‍ट कराया गया है, जो पॉजि‍टि‍व आया है। ये जानकारी जि‍ला प्रशासन की ओर से दी गयी है। सोमवार को पॉजि‍टि‍व मि‍ला मरीज बीएचयू के सुपर स्‍पेशि‍लि‍टी वि‍भाग में भर्ती है, जो दारानगर, मैदागि‍न का रहने वाला है।

प्राप्‍त रि‍पोर्ट में 3 पुलि‍सकर्मि‍यों का परि‍णाम नि‍गेटि‍व आया है, इनका संबंध जय प्रकाश नगर व शि‍वाजी नगर हॉटस्‍पॉट क्षेत्र एवं सि‍गरा से था। प्रशासन की ओर से बताया गया कि‍ सोमवार को कुल 50 लोगों के सैंपल लि‍ये गये हैं। लि‍ये गये सैंपल में से 21 ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी, 5 पं दीन दयाल उपाध्‍याय राजकीय चि‍कि‍त्‍सालय, 18 बीएचयू तथा 6 सैंपल प्रतापपुर मि‍र्जामुराद से लि‍ये गये हैं। इस प्रकार अबतक जनपद में कुल 2936 सैंपल लि‍ये जा चुके हैं। इनमें से 2814 का परि‍णाम प्राप्‍त हो चुका है।

जि‍समें 83 का परि‍णाम पॉजि‍टि‍व एवं 2731 का परि‍णाम नि‍गेटि‍व आया है। 122 का परि‍णाम अभी आना बाकी है। प्राप्‍त परि‍णामों में कुल 2731 नि‍गेटि‍व एवं 83 पॉजि‍टि‍व रहे हैं। इन 83 में से 48 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 34 एक्‍टि‍व केस वाराणसी में हैं। नये बने मि‍र्जामुराद हॉटस्‍पॉट को मि‍लाते हुए जनपद में कुल हॉटस्‍पॉटों की संख्‍या 27 हो गयी है। इसमें से 3 हॉटस्‍पॉट बजरडीहा, गंगापुर, एवं लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैं। नक्‍खीघाट, पि‍तरकुंडा, अर्जुनपुर एवं मड़ौली ऑरेंज जोन में हैं। शेष अभी भी रेड जोन में हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप