• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आंधी तूफान से किसान की मौत, 4 महिलायें झुलसीं

Posted on: Mon, 20, Apr 2020 8:50 AM (IST)
आंधी तूफान से किसान की मौत, 4 महिलायें झुलसीं

वाराणसी (शिवम सिंह चौहान) कपसेठी थाना क्षेत्र के रसूलहां गांव में शनिवार को सुबह खेत में गेहूं का बोझ बांधते समय आकाशीय बिजली की जद में आने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी। चार महिलाएं झुलस गईं। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। गांववालों ने झुलसे लोगों को अस्पताल मे भर्ती कराया। थाना प्रभारी कपसेठी ने मौके पर पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरअसल, जगन यादव (75) सुबह घर से कुछ ही दूरी पर खेत मे गेहूं का बोझ परिवार के साथ बांध रहे थे। तकरीबन नौ बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जद में आने से जगन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। अर्चना यादव (14), आंचल यादव (16), सुनीता यादव (45) व हीरावती यादव (42) झुलस गईं। जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे।सभी को कुरू गांव के पास बडागांव मार्ग पर स्थित हास्पिटल ले गये। हीरावती यादव की दशा गंभीर बनी है। जगन यादव की मौत से कोहराम मच गया। पत्नी कमलावती और परिवार के लोगों रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान अशोक कुमार पटेल ने पुलिस और उप जिलाधिकारी पिंडरा को दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लुक्खों की भाषा बोल रहे हैं प्रधानमंत्री- महेन्द्र श्रीवास्तव चुनाव डियूटी के दौरा आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान शिक्षक की मौत Lucknow: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, 11 की मौत, 10 घायल झांसी में व्यापारी को उठाकर ले गई पुलिस, मौत