• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गरीबी और कुपोषण से मौत के मुंह में समा गई दलित विवाहिता

Posted on: Tue, 10, Nov 2015 6:48 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़: (अरूण द्विवेदी) महेशगंज थाना क्षेत्र के उतरार गोगहर गांव में मंगलवार को एक दलित विवाहिता की कुपोषण तथा तंगहाली के चलते असमय मौत हो गई। मृतका के पिता की मौत भी तीन वर्ष पूर्व गरीबी तथा बीमारी के चलते हो गयी थी। उक्त थाना क्षेत्र के उतरार गांव निवासी जगनाइन पत्नी स्वर्गीय हरिश्चन्द्र गौतम एक टूटे मकान में अपने चार बच्चों के साथ जीवन के दिन काट रही है। उसकी बड़ी बेटी दिल्ली में रहती है तथा दूसरी बेटी मीना (19) की शादी गत वर्ष उसने लोगों के सहयोग से संग्रामगढ़ के सउना सरैंया में किया था। मीना को बच्चा होने को आया तो वह अपने मायके आ गई लेकिन गांव में ही मजदूरी कर पेट पालने वाली उसकी मां की लाचारी ही थी कि उसने बेटी को किसी बडे़ चिकित्सक के पास नही ले जा पाई। पहले से ही काफी कमजोर मीना कुपोषित हो गई तथा उसका बच्चा भी पेट में ही मर गया। मीना की हालत भी बिगड़ गई जब तक लोग कुछ कर पाते उसने दम तोड़ दिया। मौके पर समाज सेवी शिव शंकर मिश्र तथा कमलेश मिश्र ने सहयोग कर मृतका का अंतिम संस्कार कराया। सूचना पर पहुंचे ससुराल के लोगों के साथ ही ग्रामीण भी काफी गमजदा रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार