• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

अब गांवों में 150 घरों पर लगेंगे 2 सफाई कर्मी

Posted on: Fri, 24, Nov 2017 5:47 PM (IST)
अब गांवों में 150 घरों पर लगेंगे 2 सफाई कर्मी

श्री गंगानगरः (विनोद सोखल) सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा श्री निहालचंद ने कहा कि शहरों की भांति अब गांवों में भी सफाई कर्मचारी लगाये जायेंगे, जो प्रतिदिन गलियों की सफाई करेंगे। गांवों में 150 घरों पर 2 सफाई कर्मी लगाये जायेंगे। श्री निहालचंद शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र श्रीगंगानगर में संचालित सांसद सेवा केन्द्र में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि शहरों की भांति अब गांवों में भी प्रतिदिन सफाई की जायेगी। इससे स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा मिलेगा। श्रीगंगानगर जिले की 95 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 150 घरों पर 2-2 सफाई कर्मी लगाने की स्वीकृति जारी कर दी गई है तथा 15 दिसम्बर 2017 तक जिले की 336 ग्राम पंचायतों के लिये स्वीकृतियां जारी कर दी जायेगी।

जनसुनवाई के दौरान पत्राकारों के लिये आवंटित की गई दर्पण इनक्लेव कॉलोनी में घरेलू विधुत कनेक्शन देने में विलम्ब की शिकायत पर सांसद ने अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित अभियंता को चार्जशीट दी जाये तथा तत्काल पत्राकार कॉलोनी में विधुत कनेक्शन दिये जायें। उन्होंने दिव्यांग पंजीयन अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि जिन छात्राओं को स्कूटियां दी जानी है, उसकी सूची सात दिवस में तैयार कर देवें, जिससे पात्रा छात्राओं को स्कूटी वितरण की जा सकें।

श्री निहालचंद ने कहा कि भारत-पाक सीमा के निकट 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में सभी पेयजल परियोजनाओं का नवीनीकरण, सुदृढीकरण, फिल्टर एवं पाईपलाईन डालने इत्यादि के प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्ताव में सीमा क्षेत्र का कोई भी गांव वंचित नही रहना चाहिए। सीमा क्षेत्रा के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलें, इसके लिये एक योजना के साथ पेयजल परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

श्री निहालचंद ने ढ़ाणियों में निवास करने वाले परिवारों को विधुत उपलब्ध करवाने के लिये प्रारम्भ की गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुत योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ढ़ाणियों में रहने वाले परिवार अब तक अंधेरे में जीवन बिता रहे है। सरकार ने ऐसी ढ़ाणियों में रोशनी करने के लिये यह योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के लिये 17 करोड़ रूपये की राशि के प्रस्ताव तैयार हो गये है। निर्धारित अवधि में ढ़ाणियों को विधुत उपलब्ध करवानी होगी। शहर के अंडरब्रिज में आ रहे नहर के पानी को रोकने के लिये सिंचाई विभाग को पाबन्द किया गया। श्री निहालचंद ने ग्रामीण क्षेत्रा से आये नागरिकों की एक-एक कर समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग को निस्तारण के निर्देश दिये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म