• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में अलर्ट जारी, 48 घण्टे होगी बारिश

Posted on: Mon, 10, Jul 2017 11:16 AM (IST)
उत्तराखण्ड में अलर्ट जारी, 48 घण्टे होगी बारिश

देहरादूनः (कुंदन शर्मा) उत्तराखंड में बारिश का लगातार दौर जारी है। कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य में अगले 48 घंटों तक यही स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा कैलाश मानसरोवर और चारधाम यात्रा में रिमझिम फुहारों से यात्रा प्रभावित हो सकती है।

बता दें, देहरादून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली जैसे अन्य जगहों पर बारिश लुका छिपी का खेल कर रही है। इस वजह से कई सड़के बंद पड़ी हुई हैं। वहीँ रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी आदि इलाकों में बारिश के होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री और केदारनाथ मार्ग यात्रियों के लिए सुचारु है। मौसम के रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन के साथ ही जनसामान्य के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस बीच, मौसम के बिगड़े मिजाज से कुमाऊं मंडल में खासकर पिथौरागढ़ जिले में दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। वहां सौ से ज्यादा गांवों में जरूरी सामान का संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा पांच दिन से डेढ़ दर्जन से अधिक मार्ग बंद हैं, जिस कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 10 व 11 जुलाई को राज्य में अनेक स्थानों पर वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन और संवेदनशील स्थानों पर सड़कें बाधित और मैदानी इलाकों में जलभराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इधर पिथौरागढ़ जिले में देर रात बारिश से बेरीनाग-पुरानाथल मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी एक चार पर मलबा गिर गया, जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। कई मार्ग अभी भी बंद है। बागेश्वर जिले में भी बारिश की वजह से 8 मार्ग बंद पड़े हैं, जिस वजह से वहां का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।