• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा में ऐसे शातिरों से रहना जरा बचके

Posted on: Fri, 30, Sep 2016 8:24 PM (IST)
आगरा में ऐसे शातिरों से रहना जरा बचके

आगरा: (विष्णु गुप्ता) अरे मैडम जी जरा कार से नीचे उतरकर देखिए, आपके पैसे गिर गए हैं। अरे सर आपकी कार से तेल टपक रहा है। आगरा में कुछ शातिर युवक ऐसा बोलकर लोगों को लूट ले रहे हैं। ऐसे शातिरों का गिरोह इन दिनों तेजी से सक्रिय हो गया है। संजय प्लेस, दिल्ली गेट, भगवान टॉकीज चैराहे के पास ये शातिर बाइक पर शिकार की तलाश में घूमते रहते हैं।

ये गिरोह सबसे अधिक संजय प्लेस में सक्रिय है। हाल ही में मैनपुरी के रहने वाले फाइनेंसर प्रदीप यादव की पत्नी ममता यादव इस गिरोह का शिकार हुई। बातचीत के दौरान ममता ने बताया कि वे कार में अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ बैठी हुई थी। उनके पति कार से उतरकर कुछ सामान लेने गए थे। इसी दौरान बाइक से दो युवक उनकी कार के पास आकर रूके। युवक ठीक-ठाक परिवार से लग रहे थे। युवक ने कहा कि मैडम आपके पैसे नीचे गिरे हैं। उन्होंने कार से उतरकर देखा, तो वास्तव में 10 रुपये के कई सारे नोट बिखरे पड़े थे, वे उन नोटों को समेटने में लग गईं, तब तक बाइक सवार उनका कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए।

जब प्रदीप यादव लौटकर आए, तो ममता ने घटना की जानकारी उन्हें दी। कार से चंद कदमों की दूरी पर चीता मोबाइल के पुलिस कर्मी खड़े हुए थे। प्रदीप ने उन्हें अपने साथ ही हुई घटना की जानकारी दी, तो पुलिस वाले शिकायत सुनने के बजाय उल्टा उन्हें ही समझाने में जुट गए कि ध्यान रखना चाहिए। प्रदीप ने बताया कि पत्नी के बैग में पांच हजार की नकदी, कुछ जरूरी कागजात और मोबाइल रखा हुआ था।

पुलिस के सामने हुई घटना

जब प्रदीप यादव लौटकर आए, तो ममता ने घटना की जानकारी उन्हें दी। कार से चंद कदमों की दूरी पर चीता मोबाइल के पुलिस कर्मी खड़े हुए थे। प्रदीप ने उन्हें अपने साथ ही हुई घटना की जानकारी दी, तो पुलिस वाले शिकायत सुनने के बजाय उल्टा उन्हें ही समझाने में जुट गए कि ध्यान रखना चाहिए। प्रदीप ने बताया कि पत्नी के बैग में पांच हजार की नकदी, कुछ जरूरी कागजात और मोबाइल रखा हुआ था।

ऐसे बनाते हैं शिकार

बाइक सवार ये युवक सिर्फ उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जो कार में अकेले बैठे हों। ये देख लेते हैं कि उनकी कार में बैग रखा है कि नहीं। इसके बाद कार का पीछा करते हैं। कार में जब अकेला व्यक्ति रह जाता है, चाहे फिर वो महिला हो या पुरष, उसे ये अपना शिकार बनाते हैं। पैसे गिरे होने का, कार से तेल निकलने का बहाना दिया जाता है और उनकी नजर चूकते ही, ये कार में रखा सामान लूटकर फरार हो जाते हैं।

महंगी बाइकों पर घूमते हैं शातिर

इन स्मार्ट लुटेरों को पहचानने में किसी को भी चूक हो सकती है। ठीक-ठाक कपड़े पहनकर महंगी बाइक से ये घूमते हैं। जब किसी को ये अपने चंगुल में फंसाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट