• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा

Posted on: Mon, 04, Jul 2016 2:36 PM (IST)
दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा

चंदौली: थाना चकरघट्टा अन्तर्गत 27,28 जून 2016 की रात को सुखदेवपुर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर मृतक के भाई भगरू द्वारा थाना चकरघट्टा पर लालमनी पुत्र स्व. मंगल निवासी सुखदेवपुर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। विवेचना में शिवदयाल उर्फ पखन्डू तथा मुन्ना पुत्रगण दशरथ निवासी ग्राम सुखदेवपुर का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त द्वारा मृतक दयाराम व शान्ति देवी की हत्या भूत प्रेत से परेशान होने के कारण करने की बात बताया।

3 जुलाई 16 को शाम 3.10 बजे मुखबिर की निशानदेही पर मझगाई तिराहे के पास बरहवा पुल से थानाध्यक्ष चकरघट्टा मय हमराह एवं थानाध्यक्ष नौगढ़ की संयुक्त टीम व्दारा अभियुक्त पखन्डू तथा मुन्ना की गिरफ्तारी की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो नें घटना को कारित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त आला कतल बरामद कराने को कहा। उनके निशानदेही पर गहिला बैनी मार्ग पर स्थित सुखदेवपुर गाँव के पास जाकर घनघोर झाडि़यो के बीच से दोनो अभियुक्तो द्वारा अलग-2 एक-एक अदद कुल्हाड़ी तथा घटना के समय के अभियुक्तगण के पहने एक अदद शर्ट तथा गमछा जिस पर खून के छिटे पड़े हुए बरामद कराया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसओ चकरघट्टा बालमीत सिंह, एसओ नौगढ़ गंगा प्रसाद यादव, कांस्टेबल 210 कैलाश यादव थाना नौगढ़, चन्दौली, कांस्टेबल 682 विनय कुमार थाना नौगढ़ चन्दौली, कांस्टेबल अरुण कुमार थाना नौगढ़,चन्दौली, कांस्टेबल अशोक यादव थाना चकरघट्टा, चन्दौली, कांस्टेबल आशीष कुमार थाना चकरघट्टा, चन्दौली, कांस्टेबल राम अशीष यादव थाना चकरघट्टा, चन्दौली, कांस्टेबल का0 मन्जीत सिंह थाना चकरघट्टा, चन्दौली शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो