• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बुनकर के बेटा बना अंग्रेजी का प्रोफेसर

Posted on: Sat, 02, Feb 2019 6:39 PM (IST)
बुनकर के बेटा बना अंग्रेजी का प्रोफेसर

मऊ, ब्यूरोः पावरलूम और साड़ी की नगरी कहे जाने वाले मऊ से एक बुनकर के बेटे ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर मऊ का नाम रौशन किया और छात्रों को यह संदेश दिया है कि पढ़ाई के लिए कोई भी विषय कठिन नहीं होता है। आवश्यकता इस बात की है कि इंसान के अन्दर कितनी लगन, मेहनत, और हौसला है। अगर इंसान किसी कार्य को अपना जुनून बना ले तो उसे सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मऊ के मुहल्ला पठान टोला निवासी बुनकर अनवर अली के पुत्र अब्दुल अहद ने। इन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अंग्रेजी प्रवक्ता पद पर चयनित होकर यह संदेश दिया कि विषय कभी नौकरी में बाधा नहीं बनता।

अगर इंसान के अन्दर दृढ़ संकल्प हो तो सफलता कदम चूमती है। अब्दुल अहद की प्राथमिक शिक्षा मऊ के मदरसा मिरकातुल ओलूम और माडर्न नर्सरी स्कूल औरंगाबाद मऊ से हुयी। उन्होने हाईस्कूल मुस्लिम इण्टर कालेज से करने के बाद इण्टरमीडिएट डीएवी इंटर कॉलेज से पास किया। इसके बाद इन्होंने बीए व एमए की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अंग्रेज़ी विषय से प्रवक्ता पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी जिसमें अब्दुल अहद ने लिखित परीक्षा दी तत्पश्चात इन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और इन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जिसका परिणाम आज देर शाम घोषित किया गया।

अपनी कामयाबी का श्रेय इन्होंने खुदा के बाद अपने मां-बाप को देते हुए कहा कि इनकी दुआओं और भाई बहनों की मोहब्बतों से आज मैं यहाँ तक पहुंचा हूँ। उनका जितना भी शुक्रिया अदा करुं कम है। इनकी सफलता पर खालिद सलीम कोठा, मज़हर कोठा, फर्रूख सरदार, डाक्टर नफीस अब्दुल हकीम, डाक्टर उमर, डाक्टर फिरोज़ अख्तर, करीम नवाज़, होज़ैफा शिमला, मो आज़म, इफ्फत हसन, राशेदा, रैहान सईद, लेयाकत अली, मुनव्वर अली, जावेद उमरी, आबिद अनीस, अखलाक आजमी, ओसामा अब्दुर्ररहमान, मोहम्मद दानिश, मो ज़ैद, मोहम्मद अनस, सेराज अहमद, तलहा शिमला, ताहिर अजुबा,अकील अहमद, शादाब ज़हीर, राशिद, इमरान अहमद आदि ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला