• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

छात्राओं की बनाई राखियां खूब बिकीं

Posted on: Sun, 26, Aug 2018 9:38 AM (IST)
छात्राओं की बनाई राखियां खूब बिकीं

बींझबायला (विनोद सोखल) सरस्वती कन्या पी. जी महाविद्यालय बींझबायला की छात्राओं ने चाइना का कोई भी समान न लेने व चाइना की राखी का बहिष्कार करते हुए अपने भाई को स्वदेशी राखी बांधने का प्रण लिया है। साथ ही सभी से अपील की गई है की भाई को रक्षा सूत्र स्वदेशी ही बांधे।

छात्राओं द्वारा स्वदेशी राखियां‌ भी तैयार की गई है। शनिवार सुबह दस बजे सरस्वती कन्या पी. जी महाविद्यालय बींझबायला में छात्राओं द्वारा राखियां बेची भी गई। इस प्रदर्शनी में माताओं व बहिनों को भी अवलोकनार्थ आमन्त्रित किया गया था जिसमें उन्होने खूब खरीददारी‌ की। कॉलेज संस्था प्रधान अनिल खालिया नें बताया कि ये बच्चो की अच्छी पहल है जो दिमाग में देश भक्ति का जूनुन जगाती हैं। बच्चों मे अपने देश के प्रति अच्छा कार्य करने की लगन होना भी जरूरी होता है। बच्चों का कहना था कि हम चाइना से समान खरीदते हैं जिससे चाइना को बडा फायदा होता है वही चाइना हमारे दुशमन देश पाकिस्तान की मदद करता है जिससे हमें हानि होती है। हम सब मिलकर अपने देश की रक्षा करे और चाइना का भ्बहिष्कार करे ताकी अपने देश को उससे फायदा मिले।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।