• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मऊ टर्मिनल एवं वाशिंग पिट इसी साल होगा पूर्ण

Posted on: Tue, 18, Sep 2018 6:02 PM (IST)
मऊ टर्मिनल एवं वाशिंग पिट इसी साल होगा पूर्ण

मऊः (सईदुज़्जफर) वाराणसी मण्डल के प्रेमचंद सभागार में मंगलवॉर को बैठक में जोरदार तरीके से सुझाव देते हुए घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद हरिनरायन राजभर ने कहा कि दोहरीघाट इंदारा के बड़ी लाइन का शिलान्यास विगत वर्ष होने तथा वजट स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नही हुआ है।

जिस पर महाप्रबंधक पुर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने कहा कि बड़ी लाइन का कार्य 10 अक्टूबर तक टेंडर अवार्ड होने के पश्चात प्रारम्भ कर दिया जाएगा, तथा 2020 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। सांसद द्वरा मऊ में अधूरे पड़े टर्मिनल एवं वासिंग पिट के पूर्ण न किये जाने के बावत पूछे जाने पर महाप्रबंधक ने बताया कि इस पर कार्य जल्द ही शुरु करा दिया जाएगा एवम इसे इसी वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा।

सांसद द्वारा रसड़ा बेल्थरा मार्ग पर प्यारेलाल चौराहे से जाने वाले समपार पर, इंदारा सेमरी मार्ग पर, रतनपुरा भीमपुरा मार्ग पर तथा मोहम्दाबाद गोहना करहा मार्ग पर फ्लाईओवर बनवाये जाने के सम्बंध में दिए गए सुझाव पर महाप्रबंधक ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही। महाप्रबंधक ने मऊ जक्शन पर साफ सफाई की लचर व्यवस्था पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये तथा जीआरपी एवम आरपीएफ को हिदायत देते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। मऊ शाहगंज खण्ड पर समपार संख्या 11 सी एवम 12 सी पर जल्द से जल्द जाच कराकर अंडरपास बनाने के बावत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार