• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाजायज सम्बन्धों के चलते हत्या, बोरे में मिली लाश

Posted on: Fri, 27, Apr 2018 7:10 AM (IST)
नाजायज सम्बन्धों के चलते हत्या, बोरे में मिली लाश

फैजाबादः कुमारगंज थाने के देवगाँव चौकी क्षेत्र के तुलसमपुरपुर गाँव में अवैध संबंधों को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। यह वारदात 25, 26 अप्रैल की रात को हुई। 1 बजे करीब पुलिस को मिली सूचना के अनुसार युवक के शव को काटकर बोरे में भरकर उसके घर में फेंक दिया गया।

पड़ोसियों द्वारा जानकारी होने पर पहुंचे कुमारगंज पुलिस चौकी इंचार्ज लालधर सिपाही विजय ने तत्परता दिखाते हुए घटना में आरोपी युवक लाल सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से आला कत्ल कुल्हाड़ी खून से लथपथ कपड़े बरामद किए गए हैं। आरोपी ने जिस खाट पर हत्या की उस खाट को भी काटकर घर में ही जला दिया। आरोपी के जिस घर में हत्या की गई उस घर में उसकी दादी एक छोटा भाई एवं दो बहनें भी रहती हैं। मृतक का नाम जय कुमार तिवारी 40 वर्ष पुत्र राम कलप तिवारी बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का मृतक के घर आना जाना था और उसके आरोपी युवक के बहन से अबैध समबन्ध थे इसी बात को लेकर आरोपी ने मृतक को घर बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को कुल्हाड़ी से काट कर टुकड़े को बोरे मे भर कर मृतक के घर फेंक दिया। आरोपी दिल्ली में रहता है पन्द्रह दिन पहले दिल्ली से घर आया था। बहन से अवैध संबधो के चलते मानो उसने हत्या के प्लान से ही दिल्ली से आने के बाद युवक से दोस्ती कर ली थी जिसके चलते ही युवक आरोपी के बुलाने पर उसके घर गया। मृतक के पुत्र विकास तिवारी का कहना है कि शाम 7 बजे लाल सिंह ने हलियापुर से पापा की खराब गाड़ी लाने के बहाने पापा को घर से बुलाया था।

रात 10 बजे तक न लौटने पर पापा को फोन किया तो फोन काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया। जब आरोपी को फोन लगाया गया तो उसका भी फोन स्विच ऑफ था। घटना स्थल पर बडी संख्या में बिभिन्न थानों की पुलिस तैनात हैं। थानाध्यक्ष कुमारगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया की मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पुत्र विकास तिवारी की तहरीर पर ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ लल्ला पुत्र शिव बहादुर सिंह के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।