• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

ISRTC घोटाले में लालू तेजस्वी और राबड़ी देवी पर चार्जशीट

Posted on: Tue, 17, Apr 2018 8:10 AM (IST)
ISRTC घोटाले में लालू तेजस्वी और राबड़ी देवी पर चार्जशीट

पटना (इन्द्रभूषण कुमार) रेलवे होटल टेंडर घोटाला मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी सह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव के साथ ही 14 लोगों पर चार्जशीट दाखिल किया गया है। बता दें कि इस घोटाले में राबड़ी, लालू, तेजस्वी आरोपी बनाए गए हैं और उनसे सीबीआइ ने पूछताछ की है।

सीबीआई की विशेष टीम दस अप्रैल को राबड़ी आवास पहुंची थी और राबड़ी-तेजस्वी से घंटों पूछताछ की थी। यह पूछताछ रेल टेंडर घोटाला मामले में की गयी थी, जिसमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत आठ मुख्य लोगों को सीबीआई ने नामजद आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। उसी वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि इस मामले में अब जल्द चार्जशीट दाखिल हो सकती है। लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल में रेल होटल टेंडर घोटाला हुआ थां

जिसमें आठ लोग तात्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, सरला गुप्ता (राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी), पीके गोयल (तत्कालीन एमडी, आइ आरसी टीसी), बिनय कोचर और विजय कोचर (सुजाता होटल एवं चाणक्य होटल के मालिक) के अलावा दिल्ली स्थित लारा प्रोजेक्ट एलएलपी एवं डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े अन्य प्रमुखों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।