• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिदेशी शराब का बड़ा खेप जब्त

Posted on: Thu, 10, May 2018 12:24 AM (IST)
बिदेशी शराब का बड़ा खेप जब्त

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) बिहार सरकार शराब मुक्त मिशन में विफल होते नजर आ रही है। आये दिन शराब के तस्कर पकड़ में आ रहे है। आज दिन में मुजफ्फरपुर के बोचाह में सड़क किनारे खड़ी कार को देखकर उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ और जब कार का दरवाजा तोड़ा गया तो शक यकीन में बदल गया।

कार में पूरी तरह पैक कर 326 कार्टून रखे हुए थे। जब कार्टन को खोला गया तो देखकर टीम को हैरानी हुई। कार्टून में महंगी विदेशी शराब के सीलबंद बोतल मौजूद थे। ब्रांडों की शराब की कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए मंगाई गई है। इसकी जानकारी के बाद टीम ने बुधवार को छापेमारी कर बोचहां के बसौली से 326 कार्टन शराब जब्त की है।

मौके से एक कार भी बरामद की गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षण सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। कार में रखे कार्टून में विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा