• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खबर का असरः जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

Posted on: Fri, 30, Mar 2018 6:20 PM (IST)
खबर का असरः जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

मऊः (सईदुज़्जफर) पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में नकल थमने का नाम नहीं ले रही है। विश्वविद्यालय से गठित सचल दस्ते की टीम का निरीक्षण संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय सचल दस्ते के गठन के लिए डी सीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य को नामित किया है, साथ ही प्रत्येक दिन के निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी है।

आपको बता दें मीडिया दस्तक ने इस सम्बन्ध में विस्तार से खबर प्रकाशित किया था। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिले में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं 12 मार्च से चल रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 5 सदस्यीय तीन सचल दस्ते की टीम की तैनाती की गई है सचल दस्ते की तैनाती के बाद भी अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर बोलकर नकल कराने का खेल चल रहा है।

टीम पर भी सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप लगने लगा है, जनपद स्तर पर टीम गठित ना होने से नकल धड़ल्ले से हो रही है, जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद स्तरीय सचल दस्ता गठित करने के लिए नगर स्थित डी सी एस के पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए के मिश्रा को नामित किया है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिन के निरीक्षण की आख्या देने का निर्देश दिया है, इस बाबत डी सी एस के पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए के मिश्रा का कहना है कि शीघ्र ही 5 सदस्यीय सचल दस्ता गठित कर दिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार