• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चुनावी बजट में किसानों का ऋण माफ

Posted on: Mon, 12, Feb 2018 10:54 PM (IST)
चुनावी बजट में किसानों का ऋण माफ

जयपुरः (रिपोर्ट विनोद सोखल) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने पांचवें और मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट विधानसभा में पेश किया। बजट पर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की छाया साफ नजर आई। बजट में सबसे बड़े वोट बैंक किसानों को साधने के लिए पूरे प्रयास हुए हैं। वहीं शहरी वोटर के लिए जमीन सस्ती करने की सौगात दी गई है।

नोटबंदी और जीएसटी के बाद नाराज चल रहे व्यापारियों को भी राजी करने के प्रयास बजट में हुए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने बजट भाषण में किसानों को एक बारगी 50 हजार रुपए तक के कर्ज माफी की घोषणा कर दी। इससे सरकार पर 8000 करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा। साथ ही लघु और सीमांत कृषकों के शास्ती और ब्याज माफ करने की घोषणा भी की है। साथ ही राजस्थान कृषक ऋण राहत आयोग का गठन किया जाएगा। कृषि भूमि पर भू राजस्व को भी खत्म कर दिया गया है। यह एक तरह से लगान समाप्ति की घोषणा है। साथ ही ऊंटनी दूध प्रसंकरण का जयपुर में एक प्लांट लगाया जाएगा। आंगनबाड़ी की महिला कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। महिलाओं के लिए मेंस्ट्रूअल हाइजीन योजना का शुभारंभ होगा। अन्नपूर्णा भंडार के जरिए सेनेट्री पेड्स बांटे जाएंगे। सेनेट्री पैड्स के लिए 76 करोड़ की योजना का शुभारंभ होगा।

बजट की खास-खास बातें

1 पर्यावरणीय कारणों से राजस्थान में बजरी खनन पर रोक है। इसके चलते कई बड़े प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए बजरी खनन के छोटे पट्टे जारी किए जाएंगे। 2 मुख्यमंत्री ने बजट में किसानों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। इसका फायदा प्रदेश के करीब 50 लाख किसानों को होगा। बजट भाषण में उन्होंने कृषि भूमि पर लगने वाले भू-राजस्व को माफ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका फायदा प्रदेश के 50 लाख किसानों को होगा। इसके साथ ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि के आवासीय उपयोग परिवर्तन के लिए देय राशि में भी कटौती की है। 3 बजट में सस्ते मकानों के लिए डीएलसी दरों में भी कटौती की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा डीएलसी में 10 फीसदी की कमी की जाएगी। 4 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना करने की घोषणा की। इस कोष के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। साथ ही बजट में रोजगार सब्सिडी की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से राजस्थान को 625 करोड़ का फायदा हुआ है।

5 राजस्थान में पुलिसकर्मियों को मैस भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई है। इससे प्रदेश के करीब 80 हजार पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे। 6 प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए जयपुर के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इसके तहत 40 इलैक्ट्रिक बसें जेसीटीएसएल के माध्यम से चलाई जाएंगी। 7 राज्य के युवा क्रिकेटर कमलेश नागरकोटि को अंडर-19 वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम्य लागू की जाएगी। 8 मुख्यमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के नाम पर अंत्योदय योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 50 हजार अंत्योदय परिवारों को स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक ऋण चार फीसदी ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा। 9 मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए अलग से दिव्यांग कोष की स्थापना करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कोष के लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। 10 शैक्षणिक क्षेत्र में खाली पड़े 77 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट में शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए कई घोषणाएं की। इनमें रिक्त पदों पर भर्ती, रिटायर्ड स्टाफ की सेवाएं लेने, स्कूल क्रमोन्नत करने और नए कॉलेज की घोषणा की।

कुछ और विशेष घोषणाएंः प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 किमी नई सड़क बनाई जाएगी। छह संभागीय मुख्यालयों व कई जिलों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक बनाए जाएंगे। सड़क सुरक्षा केन्द्र जयपुर में बनाया जाएगा।

कर के क्षेत्र मेंः मनोरंजन व पर्यटन की इकाईयों को एसजीएसटी अनुदान मिलेगा।बहुमंजिला व्यावसायिक भवन की खरीद में 50 प्रतिशत की छूट। 3000 वर्ग मीटर से अधिक के आवासीय व रिहायशी भूखंडों पर पांच प्रतिशत की छूट।

कृषि क्षेत्र मेंः मूल्य समर्थन खरीद के लिए 500 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। ठ्ठ 350 करोड़ की लागत से नए भंडार बनाए जाएंगे। कुंआ व नलकूपों के लिए जल हौज निर्माण के लिए 90 हजार का अनुदान मिलेगा। ठ्ठ ग्रीन हाउस निर्माण के लिए विशेष दर्जे के किसानों को आगामी वर्ष में दस लाख का अनुदान मिलेगा। कृषि सबंधी कार्यों में गौवंश को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में नंदी गोशाला बनेगी। ठ्ठ चारे की सहायता छह माह मिलेगी किसानों को। गोशाला में बायो गैस प्लांट के लिए मिलेगा अधिक अनुदान।

सिंचाई क्षेत्र मेंः 1698 करोड़ की लागत से सिंचाई विभिन्न जिलों में होंगे सिंचाई कार्य। बाढ़ बचाओ कार्य के लिए सात करोड़ रुपए का बजट।

बिजली क्षेत्र मेंः 400 करोड़ के मुनाफे में आया बिजली निगम। ठ्ठ नए सब स्टेशन लोकार्पण जल्द किए जाएंगे। ठ्ठ 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्य किए जा रहे है। ठ्ठ दो लाख कृषि कनेक्शन आगामी वर्ष में दिए जाएंगें। ठ्ठ सात लाख घरेलू नए कनेक्शन दिए जाएंगे।

पेयजल क्षेत्र मेंः 37 हजार करोड़ की लागत से राजस्थान में दूर किया जाएगा पेयजल संकट। 13 जिलों में पेयजल संकट दूर करने के लिए मुख्यमंत्री राजे ने की घोषणा। डार्क जोन वाले क्षेत्रों को नदियों से जोड़क पेयजल संकट का होगा निदान। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हैडपंप लगाने का प्रस्ताव। पानी की समस्या से निपटने के लिए 500 नए आरओ प्लांट लगाए जाएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो