• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

150 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

Posted on: Thu, 01, Feb 2018 10:38 PM (IST)
150 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) भगवान श्री राम की नगरी में जिला प्रशासन 150 जोड़ो का सामुहिक विवाह करायेगा, जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री, सांसद सभी विधायक, नगर निगम के महापौर, गणमान्य व्यक्ति, वीवीआईपी व वरिष्ठ अधिकारी होगें शामिल। भव्य आयोजन के लिये जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता के संग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि 9 फरवरी को अयोध्या नगर निगम के लेडीज क्लब में 12 से 2 बजे के मध्यं सामुहिक विवाह होगा। सामुहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ो को उनके रीति रिवाज के माध्यम से एक-दूसरे को बंधन में बांधकर जिला प्रशासन द्वारा विवाह प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि सामुहिक विवाह के आयोजन मे ऐसे सम्भ्रांत गणमान्य नागरिको का सहयोग लिया जा रहा है जो सामूहिक विवाह का आयोजन कराते रहे है। ऐसे लोगो का उनके सहयोग के लिये जिला प्रशासन अलग से कार्यक्रम कर सम्मानित करेगा।

कहीं से कोई कमी न रहे इसके लिये विकास विभाग के अधिकारियों को भी अलग से दायित्व सौंपे गये है। कार्यक्रम के आयोजन पर वीडियो एवं फोटोग्राफी यादगार के लिये कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हर कन्या का हाथ पीले करने में जिला शासन व जिला प्रशासन अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर मधुशुदन नागराज हुगली, रूदौली पंकज सिंह उप जिलाधिकारी सहित बीकापुर, मिल्कीपुर, सोहावल सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार